Agra Police campaign against Drink & Drive with Breath analyzer#Agra
आगरालीक्स…Agra News : आगरा में हल्दीराम रेस्टोरेंट में कार घुसने के बाद पुलिस की सख्ती। रात में ब्रीथ एनलाइजर से ड्रिंक एंड ड्राइव कर रहे वाहन चालकों के खिलाफ अभियान। ( Agra Police campaign against Drink & Drive with Breath analyzer)
आगरा में सोमवार रात 1.30 बजे एमजी रोड पर होटल पीएल पैलेस से आई कार संजय प्लेस स्थित हल्दीराम रेस्टोरेंट की पांच सीढ़ियों से उछलती हुई शीशे के गेट में जा घुसी थी। चौकी इंचार्ज योगेश कुमार के अनुसार, कार गौरव चला रहा था और वही कार में अकेला था। जबकि कार का पंजीकरण बाग फरजाना के रहने वाले पुलकित मित्तल के नाम पर है। इंस्पेक्टर हरीपर्वत आलोक कुमार सिंह का कहना है कि इस मामले में हल्दीराम रेस्टोरेंट के मैनेजर की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
ब्रीथ एनलाइजर से वाहन चालकों की जांच
रात में एमजी रोड पर तेज स्पीड वाहन दौड़ते हैं, ऐसे में पुलिस ने मंगलवार से डिंक एंड ड्राइव के खिलाफ सख्त अभियान शुरू कर दिया है। एमजी रोड सहित अन्य स्थानों पर पुलिस ने वाहन चालकों को रोककर ब्रीथ एनलाइजर से जांच की।
शराब पीकर चलाने पर 10 हजार रुपये तक जुर्मान
ड्रिंक एंड ड्राइव के लिए दो हजार रुपये तक जुर्माना था। संशोधन के बाद इसे बढ़ाकर 10 हजार रुपये कर दिया गया है।