Wednesday , 22 January 2025
Home आगरा Agra Police Commissionerate, Three Zone, Agra City, Agra East & Agra West. 14 circle# Full structure
आगराबिगलीक्सयूपी न्यूज

Agra Police Commissionerate, Three Zone, Agra City, Agra East & Agra West. 14 circle# Full structure

आगरालीक्स ..(2 मिनट में पूरी खबर)… आगरा में पुलिस कमिश्नरेट के बाद तीन जोन बने, आगरा शहर, आगरा पूर्वी और पश्चिमी क्षेत्र, 14 सर्किल बनाए गए, जानें आपका क्षेत्र किस सर्किल में आएगा।

आगरा में पुलिस ​कमिश्नरेट यानी पुलिस आयुक्त प्रणाली लागू की गई है। इस नई व्यवस्था के बाद​ आगरा जिले को तीन जोन में बांटा गया है, हर जोन में सर्किल बनाए गए हैं और सर्किल में थाने हैं। सर्किल स्तर पर वर्तमान में तैनात होने वाली सीओ का पदनाम एसीपी हो जाएगा, एसीपी के पास मजिस्ट्रेट की शक्तियां होंगी और एसीपी की भी कोर्ट लगेगी, इसमें शांति भंग, 107 116 के मामलों में कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस कमिश्नरेट यानी पुलिस आयुक्त आगरा

जोन पहला आगरा नगर
सर्किल छह, थाने 19
सर्किल 1 कोतवाली, थाने -कोतवाली, एमएम गेट व नाई की मंडी
सर्किल 2 छत्ता – थाने -छत्ता, मंटोला व एत्मादुदौला
सर्किल 3 हरीपर्वत – थाने हरीपर्वत, कमलानगर, न्यू आगरा व सिकंदरा
सर्किल 4 लोहामंडी – थाने लोहामंडी, शाहगंज व जगदीशपुरा
सर्किल 5 सदर – थाने सदर, रकाबगंज व ताजगंज
सर्किल 6 ताज सुरक्षा- थाने ताजसुरक्षा, महिला थाना व पर्यटन थाना

जोन दूसरा पूर्वी जोन –
सर्किल चार थाने 12
सर्किल 1 फतेहाबाद थाने -फतेहाबाद, डौकी व शमशाबाद
सर्किल 2 बाह थाने- बाह, जैतपुर व चित्राहट
सर्किल 3 पिनाहट थाने- पिनाहट, बसई अरेला, मनसुखपुरा व पिढ़ौरा
सर्किल 4 बसौनी थाने -बसौनी, खेड़ा राठौर व निबोहरा

जोन तीसरा पश्चिमी जोन
सर्किल चार थाने 12
सर्किल 1 एत्मादपुर थाने- एत्मादपुर, खंदौली व बरहन

सर्किल 2 अछनेरा थाने -अछनेरा, मलपुरा व फतेहपुरसीकरी

सर्किल 3 खेरागढ़ थाने- खेरागढ़, बसई जगनेर व जगनेर

सर्किल 3 सैंया (नया सर्किल) थाने -कागारौल, सैंया व इरादत नग

ये होगी तैनाती
पद संख्या रैंक
पुलिस कमिश्नर 01 एडीजी/आईजी
एडीशनल सीपी 01 डीआईजी/एसएसपी
डीसीपी 03 एसपी (आईपीएस)
एडीशनल डीसीपी 03 एएसपी (पीपीएस)
एसीपी 22 सीओ

Related Articles

आगरा

Agra News: Former cadet of Agra College Uma Chahar will participate in the Republic Day Parade…#agranews

आगरालीक्स…आगरा कॉलेज की पूर्व कैडेट उमा चाहर गणतंत्र दिवस परेड में लेंगी...

बिगलीक्स

Agra News : UP Day celebration from 24th to 26th January 2025#Agra

आगरालीक्स …Agra News : आगरा में 24 से 26 जनवरी तक उत्तर...

आगरा

Obituaries of Agra on 22nd January 2025#Agra

आगरालीक्स … आगरा में आज 22 जनवरी को 2024 को उठावनी और...

बिगलीक्स

Agra News : Agra’s Health worker found dead in room after cyber criminal threat#Agra

आगरालीक्स…Agra News : . आगरा के रहने वाले स्वास्थ्य कर्मी ने साइबर...