आगरालीक्स …आगरा में नए साल पर पुलिस ने पहला मुकदमा गुडवर्क का दर्ज किया। ड्रंक एंड ड्राइव यानी शराब पीकर गाड़ी चलाने पर 58 चालान किए गए।
ऐसा कहा जाता है और पुलिस वाले करते भी हें कि नए साल में पहला मुकदमा गुडवर्क का दर्ज किया जाए। जिससे साल भर पुलिस अच्छा कार्य करे। ऐसे में जिले में शहर से लेकर देहात तक पहले दिन गुडवर्क के मुकदमे दर्ज किए गए। पुलिस ने साल के पहले दिन 21 गुडवर्क के मुकदमे दर्ज किए, इसमें चोर पकड़ने से लेकर गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई के मुकदमे रहे।
58 के लिए गए चालान
इसके साथ ही नए साल पर हुडदंग करने वालों के शांतिभंग में चालान किए गए। शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले 58 लोगों के भी चालान किए गए। नए साल पर दिन भर पुलिस अलर्ट रही, हालांकि पुलिस का पूरा समय जाम खुलवाने में लगा रहा।