आगरालीक्स …आगरा में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड, पुलिस का पीछा करने पर बदमाशों ने की फायरिंग, पुलिस की गोली लगने से तीन बदमाश घायल हो गए। इसमें से दो मौके से फरार हो गए हैं। पुलिस छानबीन में जुटी है।
शनिवार रात को एत्मादपुर में बुढिया के ताल पर पुलिस ने बदमाशों की घेराबंदी की, पुलिस को देख बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी, बाइक से फायरिंग करते हुए भाग रहे बदमाशों का पुलिस ने पीछा किया। पुलिस की गोली से भीम सेन उर्फ़ भीमा निवासी टूंडला व सीलेश पुत्र कालीचरण निवासी गढी मदारी पचोखरा हाल निवासी न्यू रामगढ फिरोजाबाद घायल हो गए हैं। पुलिस ने सतीश पुत्र तेज पाल निवासी अनवारा टूंडला को दबोच लिया, पुलिस बदमाशों से पूछताछ कर रही है।