आगरालीक्स…अगर आपका भी मोबाइल खो गया है या चोरी हो गया है तो पुलिस में शिकायत जरूर करें. आपको अपना मोबाइल वापस मिल सकता है. पुलिस ने 60 मोबाइल बरामद कर उनके स्वामियों को दिए तो मुस्कुरा उठे चेहरे. पढ़िए पूरी खबर
60 मोबाइल की कीमत 8 लाख से ऊपर
अक्सर ऐसा देखने में आता है कि अगर किसी व्यक्ति् का मोबाइल खो जाता है या चोरी हो जाता है तो वह पुलिस में शिकायत करने से कतराता है. अगर शिकायत करता भी है तो उसे उम्मीद नहीं होती कि उसे उसका मोबाइल वापस भी मिल सकता है. लेकिन आगरा पुलिस आपको नाउम्मीद नहीं होने देगी. आम लोगों में पुलिस के सेवा भाव को और अधिक बलती बनाए जाने के लिए एसएसपी आगरा के आदेश पर एसपी सिटी कार्यालय पर खोयापाया सैल (रिकवरी सेल) बनाया गया है. इस सेल में एसपी सिटी रोहन प्रमोद बोत्रे के निर्देश में आम लोगों के मोबाइल खो जाने या गुम हो जाने पर सर्विलांस—2 के माध्यम से मोबाइल फोन की रिकवरी की जाती है और इन मोबाइलों को बरामद कर उनके स्वामियों को सुपुर्द किया जाता है.
खोये मोबाइल मिले तो मुस्कुराए चेहरे
एसएसपी और एसपी सिटी के इन्हीं निर्देशन में प्रभारी सर्विलांस टीम खोया पाया सेल द्वारा बीते डेढ़ माह में कुल 60 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं जो कि कई बड़ी कंपनियों के भी हैं. इन 60 बरामद मोबाइल फोनो की कीमत 8 लाख 20 हजार रुपये है. गुरुवार को पुलिस ने इन 60 मोबाइल फोनों को उनके स्वामियों को बुलाकर उन्हें लौटाया. अपना खोया हुआ मोबाइल जब लोगों को वापस मिला तो उनके चेहरे पर मुस्कुराहट आ गई और आगरा पुलिस का आभार जताया. पुलिस के इस प्रयास की हर किसी ने दिल खोलकर सराहना की और विश्वास जताया.

जिन लोगों के मोबाइल लौटाए उनके नामों की लिस्ट भी पुलिस ने जारी की है…नीचे देखें पूरी लिस्ट



- Agra breaking news
- agra bulletin
- agra bulletin news
- Agra city news
- Agra headlines
- Agra hindi news
- Agra latest news
- Agra Live
- Agra Live news
- Agra news
- Agra news in hindi
- agra news latest
- agra online news
- agra police
- Agra update
- Agra update news
- Breaking news agra
- Hindi news
- Hindi news agra
- latest news agra
- online hindi news
- online news agra
- आगरा न्यूज
- आगरा प्रमुख खबरें