आगरालीक्स…. आगरा में पुलिस के स्निफर डॉग जब्बर ने छह साल की बच्ची की हत्या करने वाले अधिकारी की कोठी पर तैनात चौकीदार को पकड़ लिया, उसे देखते ही जब्बर भौंकने लगा। चार घंटे में पूरी घटना खुल गई।
आगरा के एत्मादपुर में व्यापारी की कार चलाने वाला युवक अपनी पत्नी और दो बेटी के साथ रहता है। शनिवार दोपहर में युवक डयूटी पर चला गया, पत्नी घर पर थी और बेटी घर के बाहर खेल रही थी, शाम को वह टयूशन पढ़ने जाती थी। जब शाम छह बजे तक वह टयूशन पढ़ने के लिए नहीं आई तो टीचर ने उसके घर फोन किया। इसके बाद बच्ची की तलाश शुरू हुई लेकिन बच्ची का कहीं पता नहीं चला।
कूड़े के ढेर पर मिला शव
रात को एक महिला बच्ची के घर के सामने सड़क की दूसरी तरफ कूड़ा फेंकने गई, कूड़े के ढेर पर बच्ची का शव पड़ा हुआ था, इसे देख महिला की चीख निकल गई। स्थानीय लोग आ गए उन्होंने अपने स्तर से हत्यारे की तलाश शुरू कर दी। डीसीपी सिटी सूरज कुमार राय सहित पुलिस फोर्स पहुंच गया। इसके बाद तलाश शुरू की गई। फोरेंसिक टीम और स्निफर डॉग को बुलाया गया।
चौकीदार को देखते हुए भौंकने लगा जब्बर
घटनास्थल पर भीड़ में चौकीदार भी खड़ा था लेकिन पुलिस के पहुंचने के बाद वह कोठी में चला गया। जिस जगह शव मिला था उससे 100 मीटर की दूरी पर कोठी थी। पुलिस ने कोठी के बारे में पूछा तो बताया गया कि यह आरटीओ विभाग के एक अधिकारी की है। कोठी में चौकीदार रहता है, उसे बाहर बुलाया गया। उसे देखते ही स्निफर डॉग जब्बर भौंकने लगा। पुलिस ने उसे पकड़ लिया, सख्ती से पूछताछ में पूरा मामला खुल गया।
दुष्कर्म में नाकाम होने पर की हत्या
पुलिस पूछताछ में राजवीर ( 50) ने बताया कि खेलते हुए बच्ची कोठी की तरफ आ गई थी वहां कोई और नहीं था। उसने बच्ची को दबोच लिया। बच्ची शोर मचाने लगी। उसने बच्ची को पास में ही पानी की हौद में डुबा दिया, इसके बाद सिर पर बार किए और हाथ की उंगली भी काट दी। पुलिस ने चौकीदार को अरेस्ट कर लिया है।