आगरालीक्स…शादी करना चाहता था बुजुर्ग. दुल्हन भी आ गई पसंद. लेकिन शातिरों की मंशा कुछ और ही थी.. पुलिस ने किया हत्याकांड का खुलासा
12-13 अप्रैल की रात को हुई थी हत्या
आगरा में बीती 12-13 अप्रैल की रात को थाना हरीपर्वत क्षेत्र अंतर्गत फ्रीगंज के तिरंगा अपार्टमेंट में हुई 67 वर्षीय बुजुर्ग किशन गोपाल अग्रवाल की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने इस मामले में लुटेरी दुल्हन सहित दो लोगों को अरेस्ट भी किया है. पुलिस अभी घटना में शामिल अन्य चार लोगों की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है. बता दें कि 12-13 अप्रैल की आधी रात को किशन गोपाल की हत्या कर दी गई थी. सुबह अपार्टमेंट के लोगों को इसकी जानकारी हुई थी. बुजुर्ग के फ्लैट से लाखों की लूट भी हुई थी. अलमारी खुली हुई थी. सीसीटीवी में रात के समय बिना नंबर की एक कार से एक महिला सहित तीन अन्य लोग साथी आते हुए दिखाई दिए थे.
बुजुर्ग ने जताई थी शादी की इच्छा
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पुलिस ने हत्या में शामिल नीलम यादव पत्नी राकेश यादव निवासी गांव रसेनी थाना एका फिरोजाबाद और यज्ञपाल उर्फ करुआ निवासी ढैकी बडेरा थाना कोतवाली देहात एटा को अरेस्ट किया है. आरोपितों ने पूछताछ में बताया कि बुजुर्ग किशनलाल ने अपने एक परिचित बिल्लू से अपनी शादी कराने की इच्छा जाहिर की थी. इस पर बिल्लू ने बातचीत के दौरान इसका जिक्र यज्ञपाल उर्फ करुआ से किया. यज्ञपाल ने अपने दोस्त विजय को इसमें शामिल कर दिया और इन्होंने इस बहाने बुजुर्ग को लूटने की योजना बना ली. विजय ने अपनी एक महिला मित्र नीलम को इस साजिश में शामिल कर लिया और उसकी फोटो किशन गोपाल के पास भेज दी.
फोटो देखकर आ गइ्र थी दुल्हन पसंद
करीब एक महीने पहले नीलम की फोटो देखने के बाद बुजुर्ग किशनलाल को वह पसंद आ गई और वह शादी करने के लिए तैयार हो गया. इसके बाद विजय और यज्ञपाल ने अपने साथियों अवधेश, सचिव व बंटी के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम देने के लिए तैयार कर लिया. पुलिस को नीलम ने बताया कि 12 अप्रैल को शादी की बात तय हुई थी. इस पर सभी व्यापारी के पास पहुंच गए. यहां पर नीलम ने किशन गोपाल और अपने तीनों शातिर युवकों को खाना भी खिलाया. आधी रात को तीनों ने बुजुर्ग की गला दबाकर हत्या कर दी और तिजोरी में रखे नकदी व जेवरात लूटकर वहां से फरार हो गए. पुलिस अब फरार सभी आरोपियों की तलाश कर रही है.