आगरालीक्स आगरा में पुलिस के डीजे बंद कराने पर युवकों ने डॉक्टर को पीटा, डॉक्टर हॉस्पिटल से लौटे थे और खाने के लिए डिलीवरी ब्वाय का इंतजार कर रहे थे।
आगरा के बापूनगर खंदारी में कायमगंज, एटा के रहने वाले डॉ. अनुराग किराए के मकान में रहते हैं, वे प्रभा हॉस्पिटल में कार्यरत हैं। दो जनवरी की रात 10.30 बजे वे हॉस्पिटल से अपने घर लौटे, उन्होंने खाने का आर्डर दिया, खाना आने में समय था इसलिए वे बाहर चौराहे पर मूंगफली खाने के लिए आ गए।
पुलिस ने डीजी बंद कराया, डॉक्टर के साथ युवकों ने की मारपीट
डॉ. अनुराग मूंगफली खरीदने के लिए बापू नगर खंदारी चौराहे पर आए, उसी समय वहां पुलिस आ गई। पुलिस ने चौराहे पर तेज आवाज में बज रहे डीजे को बंद करा दिया। इसके बाद पुलिस चली गई, युवकों को लगा कि डॉक्टर की शिकायत पर पुलिस डीजे बंद कराने आई है। इस पर युवकों ने डॉक्टर के साथ मारपीट कर दी, उन्होंने थाने में तहरीर देने के साथ ही मेडिकल भी कराया।
एक महीने बाद बढ़ी धारा
मुकदमा दर्ज कराने के बाद भी मारपीट करने वाले युवकों के न पकड़े जाने पर डॉक्टर ने मकान छोड़ दिया और दूसरी जगह रहने लगे। अब एक महीने बाद पुलिस ने डॉक्टर द्वारा कराए गए मेडिकल के आधार पर धाराएं बढ़ाई हैं।
सांकेतिक फोटो