आगरालीक्स.. आगरा मंडल में कोरोना के केस बढने पर टूंडला के बाजार को तीन दिन के लिए पूरी तरह से बंद कर दिया है। 17 जून से 19 जून तक बाजार पूरी तरह से बंद रहेगा, कंटेनमेंट जोन में मेडिकल स्टोर और बैंक भी नहीं खुलेंगे।
आगरा रीजन के फीरोजाबाद के टूंडला में कोरोना के केस लगातार बढ रहे हैं। ऐसे में एसडीएम टूंडला एकता सिंह ने टूंडला के बाजार को पूरी तरह से बंद करने के आदेश जारी किए हैं। अब 17 से 19 जून तक टूंडला में बाजार पूरी तरह से बंद रहेगा। कोई भी दुकान नहीं खुलेगी।
कंटेनमेंट जोन में मेडिकल स्टोर भी नहीं खुलेंगे
बाजार बंद रहेंगे लेकिन मेडिकल स्टोर और बैंक खुली रहेंगी। मगर, कंटेनमेंट जोन में मेडिकल स्टोर और बैंक भी नहीं खुलेंगी। तहसीलदार टूंडला गजेंद्र पाल सिंह का मीडिया से कहना है कि तीन दिन तक पूरी तरह से लॉक डाउन रहेगा। दुकान खोलने पर कार्रवाई की जाएगी।
आगरा में मास्क ना पहनने पर कार्रवाई
आगरा में कोरोना की रोकथाम के लिए मास्क अनिवार्य है, इसके बाद भी लोग मास्क नहीं पहन रहे हैं। ऐसे में सोमवार को पुलिस ने संजय प्लेस में चैकिंग की, मास्क ना पहने वाले पैदल जा रहे लोग, वाहन चालकों के चालान किए गए। यहां 30 चालान किए गए।
बाइक पर पीछे बैठने वाले के हेलमेट ना पहनने पर चालान
इसी तरह से बाइक, स्कूटी और कार चालकों के भी चालान किए जा रहे हैं, बाइक पर पीछे बैठने वाले मास्क नहीं पहन रहे हैं तो उनका चालान किया जा रहा है, पुलिस ने सख्ती कर दी है और चालान की संख्या बढा दी है।
15 दिन में 20 हजार चालान
आगरा में अनलॉक वन में पुलिस ने 15 दिन में 20 हजार चालान किए हैं, इसमें मास्क ना पहनने, यातायात के नियमों का पालन ना करने, हेलमेट ना पहनने पर चालान किए गए हैं।
दुकान कराई बंद
पुलिस ने सोमवार को बोदला क्षेत्र में जांच की, यहां बंदी के बाद भी एक मिठाई की दुकान खुली हुई थी, टीम को देखते हुए कर्मचारी और ग्राहक भाग गए, दुकान को 48 घंटे के लिए बंद करा दिया है।