Agra News: Shri Banke Bihari Satsang Samiti’s 20th Ekadashi Udyapan
Agra remains the hottest city in the UP, know the latest temperature here#agranews
आगरालीक्स…(16 June 2021 Agra News) आगरा में कब होगी बारिश. मौसम विभाग हर दिन लगाता है अनुमान लेकिन नहीं होती बारिश. हवाएं चलती हैं और उड़ जाते हैं बादल..आगरा प्रदेश में सबसे गर्म
गर्मी नहीं हो रही कम
आगरा में गर्मी थमने का नाम नहीं ले रही है. मौसम विभाग के अनुमान भी हर दिन फेल हो रहे हैं. हर दिन बारिश होने की संभावना तो जताई जाती है लेकिन बारिश नहीं होती. आसपास के जिलों में बारिश हो रही है लेकिन आगरा में नहीं. बीते रोज मथुरा में शाम को झमाझम बारिश हुई लेकिन आगरा में हल्की बूंदाबांदी हुई वो भी सिर्फ 5 मिनट के लिए. आगरा कई दिनों से प्रदेश में सबसे गर्म जिला बना हुआ है. बुधवार को भी आगरा प्रदेश में दूसरा सबसे गर्म शहर रहा. आगरा में बुधवार को अधिकतम तापमान 37.6 डिग्री दर्ज किया गया तो वहीं न्यूनतम तापमान 25.1 डिग्री सेल्सियस रहा. मौसम विभाग का कहना है कि बारिश होगी लेकिन तेज हवाओं के कारण बादल उड़ जा रहे हैं जिसके कारण आगरा में बारिश नहीं हो रही है.
आने वाले दिनों में भी बारिश का अनुमान
हालांकि मौसम विभाग अभी भी आने वाले दिनों में आगरा के अंदर बारिश होने की संभावना जता रहा है. मौसम विभाग की मानें तो आने वाले चार दिनों में हर दिन बारिश होने का अनुमान है. अब देखना ये है कि आगरा को लेकर मौसम विभाग का ये अनुमान कितना सही साबित होता है, क्योंकि आगरा में बारिश न होने और भीषण गर्मी पड़ने से लेाग परेशान हैं.