आगरालीक्स…आगरा में संत शिरोमणी साईं लीलाशाह का जन्मदिवस दुग्धाभिषेक व हवन कर मनाया, सांई के नाम का किया कीर्तन…
साईं लीलाशाह मुखे टोहसा प्यार आहे…
संत शिरोमणी सांई लीलाशाह का 141वां जन्मोत्सव दुग्धाषिभेक व हवन कर मनाया गया। श्रीकृष्ण गौशाला कमेटी द्वारा शाहगंज स्थित श्रीकृष्ण गौशाला परिसर में आयोजित संत शिरोमणी के जन्मोत्सव में सैकड़ों भक्तों ने उत्साह व उमंग व भक्ति के साथ भाग लिया और साईं के नाम के कीर्तन का भक्तिमय आनन्द लिया।
सर्वप्रथम वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ वरिष्ठ सदस्य लक्ष्मण दास परियानी, पूरन चंद, अर्जुनदास, हरीशहोत चंदानी ने विधि विधान के साथ साईं लीलाशाह का दुग्धाभिषेक किया।

हवन में चार नवविवाहित जोड़ों ने लिया भाग
इसके उपरान्त पं. भूपेन्द्र शर्मा द्वारा हवन सम्पन्न कराया गया, जिसमें चार नवविवाहित जोड़ों ने भाग लिया। जिसमें मुख्य रूप से रोहित हरजानी-निविता, हरीश दहलयानी-चांदनी ने हवन में संत शिरोममी सांई लीलाशाह के नाम की आहूति दी। अंत में भक्तों द्वारा भजन कीर्तन का आयोजन किया गया। संत गुरमुखदास उदासीन व दीपक उदासीन ने भजनों के माध्यम से संत लीलाशाह की महिमा का वर्णन किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से अध्यक्ष गिरधारी लाल भगत्यानी, सचिव महेश मंगरानी, कोषाध्यक्ष मनीष हरजानी, जेपी धर्मानी, ज्ञानचंद मुलानी, चिम्मन तेरवानी, लालचंद मोटवानी, तुलजाराम, भोजराज लालवानी आदि उपस्थित थे।

भजन संध्या का आयोजन स्थगित
8 अप्रैल, गुरुवार को श्रीकृष्ण गौशाला, शाहगंज के सत्संग हॉल में आयोजित होने वाली भजन संध्या कोविड 19 के प्रभाव के कारण स्थगित कर दी गई है.