आगरालीक्स …( Agra News ) आगरा में रात को स्कूटी से जा रही युवती पर तीन किलोमीटर तक फब्तियां की घटना के तीन चेहरे, सिपाही की सजकता, बाइक सवारों की मदद और मनचलों का दुस्साहस। वीडियो भी। ( Agra Scooty woman harassing case: Constable Rajeev Kumar nabs two, Save woman)
आगरा में सोमवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ। वीडियो में यमुना किनारा रोड पर स्कूटी से जा रही युवती के पीछे दो बाइक पर पांच युवक जाते दिखाई दे रहे हैं। युवती की स्कूटी के बगल में बाइक चलाने लगे। एक बाइक सवार युवक द्वारा युवती की स्कूटी को पैर लगा रहे थे। दूसरी बाइक पर दो युवक सवार थे, वे युवती पर कमेंट करने के साथ ही उसे परेशान कर रहे थे, कई किलोमीटर तक युवती को परेशान करते रहे और बाइक बगल में चलाते रहे।
पुरानी मंडी से बाइक सवार कर रहे थे पीछा
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी, इसमें सामने आया है कि युवती पुरानी मंडी से बेलनगंज जा रही थी। रास्ते में स्कूटी की पेट्रोल खत्म हो गई। युवती ने बाइक पर जा रहे तीन युवकों से मदद मांगी। युवती की स्कूटी के बगल में दो बाइक दिखाई दे रही हैं, इसमें से दाएं तरफ की बाइक पर बैठे तीन युवक युवती की मदद कर रहे थे, युवती की स्कूटी में पेट्रोल खत्म हो गई थी, इसलिए उसकी स्कूटी को पैर लगाकर ले जा रहे थे। जबकि दाएं तरफ की बाइक पर दो युवक बैठे थे और वे युवती पर कमेंट कर रहे थे और उसे परेशान कर रहे थे। कई बार कट मारकर युवती को स्कूटी सहित गिराने की कोशिश की।
यातायात पुलिस के सिपाही ने पकड़वाए बाइक सवार
युवती के साथ बाइक सवार युवक कमेंट करते जा रहे थे, पीछे से यातायात पुलिस में तैनात सिपाही राजीव सादा कपड़ों में बाइक से जा रहे थे, उन्होंने युवकों को रोका तो उन्हें हड़का दिया। सिपाही राजीव कुमार ने बेलनगंज पुलिस को फोन कर दिया, बेलनगंज चौकी के पुलिस कर्मी रास्ते में खड़े हो गए और दोनों युवकों को पकड़ लिया। युवती की शादी होने वाली है इसलिए उसने तहरीर नहीं दी। एससीपी छत्ता हेमंत कुमार का कहना है कि पकड़े गए युवकों में एक गुदड़ी मंसूर खां का रहने वाला यूसुफ और दूसरा हींग की मंडी का फिरोज है। एंटी रोमियो स्क्वाइड की सब इंस्पेक्टर प्राची चौधरी की तहरीर पर दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। एसीपी कोर्ट ने दोनों को जेल भेज दिया।