Agra: Shopkeepers challaned for not wearing masks# agranews
आगरालीक्स…आगरा में मास्क न पहनने वालों पर सख्ती..डीएम—एसएसपी खुद निकले चेकिंग को. दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई. सड़कों पर भी चेकिंग तेज..
शाह मार्केट में काटे चालान
कोरोना वायरस की रफ्तार को काबू करने के लिए अब पुलिस प्रशासन की ओर से सख्ती बरतना शुरू कर दिया गया है. सबसे पहले मास्क न पहनने वालों पर कार्रवाई की जा रही है. ये कार्रवाई सोमवार को और तेज हो गई जब स्वयं जिलाधिकारी पीएन सिंह, एसएसपी मुनिराज जी, नगरायुक्त और एसपी सिटी बाजारों में निरीक्षण को निकले. अधिकारियों द्वारा सोमवार को मोबाइल बाजार शाह मार्केट और राजा की मंडी में निरीक्षण किया गया. बता दें कि ये दोनों ही मार्केट काफी व्यस्ततम मार्केट हैं जहां हर समय लोगों की भीड़ लगी रहती है. सोमवार दोपहर को जब अधिकारी शाह मार्केट पहुंचे तो यहां मौजूद दुकानदारों में हड़कंप मच गया. पहले तो दुकानदारों को समझ ही नहीं आया कि अधिकारियों का ये काफिला यहां किसलिए आया है लेकिन जैसे ही उनको जानकारी हुई कि मास्क न पहनने वालों पर कार्रवाई की जा रही है, वैसे ही जिन दुकानदारों ने मास्क नहीं लगाया था, उन्होंने तुरंत ही मास्क लगा लिया. पुलिस अधिकारियों द्वारा शाह मार्केट में दो मोबाइल दुकानदारों के खिलाफ मास्क न पहनने पर चालान की कार्रवाई की गई है. वहीं इसके अलावा अधिकारियों ने दुकानदारों के साथ लोगों को मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के निर्देश दिए.
राजा की मंडी में भी मचा हड़कंप
अधिकारियों द्वारा सोमवार को राजा की मंडी बाजार का भी निरीक्षण किया गया. यहां पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के एक साथ पहुंचने पर बाजार में हड़कंप मच गया. यहां भी अधिकारियों ने दुकानदारों से नियमों का पालन करने के निर्देश दिए. डीएम ने यहां बाजार में बिना मास्क के निकल रहे लोगों को रोका और उन्हें कोरोना वायरस के खतरे के बारे में बताया और मास्क जरूर पहनने की हिदायत भी दी.
सड़कों पर भी चेकिंग तेज
मास्क न पहनने वालों के खिलाफ सड़कों पर भी चेकिंग तेज कर दी गई है. सोमवार को कई चौराहों पर स्थानों पर मास्क न पहनने वालों को हिदायत दी गई और उन्हें तुरंत ही मास्क पहनने को कहा गया.