आगरालीक्स…(16 July 2021 Agra News) आगरा में बच्चों को टेंशन है—कैसे मिलेगा पसंद के कॉलेज में एडमिशन. क्योंकि इस बार मेहनत नहीं बोर्ड के फार्मूले से आएगा रिजल्ट
उलझन में है स्टूडेंट्स
यूपी बोर्ड 12वीं के स्टूडेंट सागर इस समय बड़ी उलझन में है. वह अच्छे कॉलेज में एडमिशन चाहते हैं लेकिन अगर अंक कम रह गए तो उनका ये सपना टूट सकता है. ये परेशानी केवल अकेले सागर की ही नहीं बल्कि हजारों स्टूडेंट्स की हैं जो कि बिना 12वीं की परीक्षा दिए रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं. इंटरमीडिएट स्टूडेंट्स अच्छे स्कूल में एडमिशन चाहते हैं लेकिन इसके लिए अंक भी अच्छे चाहिए. पर क्या करें क्योंकि इस बार रिजल्ट उनकी मेहनत के अनुसार नहीं बल्कि बोर्ड के फार्मूले के आधार पर जो आएगा.
आगरा के इतने स्टूडेंट्स होंगे पास
बता दें कि कोरोना महामारी के कारण यूपी बोर्ड 2021 की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं रद कर दी गई हैं. बात आगरा की करें तो आगरा में इस बार हाईस्कूल के 65 हजार स्टूडेंट्स एग्जाम के लिए रजिस्टर्ड थे, जबकि इंटर के लिए 56 हजार से अधिक बच्चे एग्जाम देने वाले थे लेकिन अब इन सभी बच्चों को पास किया जाएगा.
जल्द जारी हो सकता है रिजल्ट
उप्र माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) का हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा परिणाम जल्द जारी किया जा सकता है. स्टूडेंट्स भी इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. लेकिन सबसे ज्यादा इंतजार यूपी बोर्ड के 12वीं के बच्चे कर रहे हैं क्योंकि रिजल्ट आने के बाद उन्हें कॉलेज में प्रवेश जो लेना है. इस कारण विद्यार्थियों में बेसब्री सी है. विद्यार्थियों की सहूलियत देखते हुए उनके रोल नंबर बोर्ड वेबसाइट पर अपलोड कर दिए हैं, ताकि वह अपना परिणाम देख पाएं. कुछ दिन पूर्व माध्यमिक निदेशक ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में परिणाम घोषित करने की बात कही थी.
खुश भी निराश भी स्टूडेंट्स
छात्रों का कहना है कि वह पास तो हो जाऐंगे पर अगर उन्हें कम अंक प्राप्त हुए तो वह अपने पसंद के कॉलेजों में प्रवेश नहीं कर पाऐंगें। जिन छात्रों का सपना बढ़े कॉलेज जैसे कि डीयू और भी कई बढ़ी संस्थानों में जाने का था उनका सपना अधूरा रह जाएगा. मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक डॉ. मुकेश अग्रवाल का कहना है कि परिणाम के संबंंध में छात्रों को घबराने की जरुरत नहीं है. परिणाम अच्छा रहने की उम्मीद है. बोर्ड की ओर से जो फार्मुला बनाया गया है वह परिस्थितियों को देखते हुए छात्र हित में बनाया गया है.