आगरालीक्स…ताजमहल बंद, आगरा फोर्ट बंद, फतेहपुरसीकरी बंद…पर ‘ससुराल सिमर का सीजन 2’ की शूटिंग जारी. मेहताब बाग में गाइडलाइन को ठेंगा
आगरा में कोरोना महामारी के कारण सख्त नियम लागू हैं. गुरुवार को ताजमहल सहित सभी एएसआई स्मारक बंद कर दिए गए लेकिन आगरा में धारावाहिक ‘ससुराल सिमर का सीजन 2’ की शूटिंग जारी है. शुक्रवार को
स्मारक बंदी के आदेश के बाद भी महताब बाग में शूटिंग टीम पहुंची. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मुख्य गेट बंद कर शूटिंग के सामान और कलाकारों को पीछे के दरवाजे से महताब बाग में प्रवेश दिया गया. यहां बड़े तामझाम के साथ शूटिंग टीम महताब बाग पहुंची.
बता दें कि आगरा में कोरोना महामारी के कारण केंद्रीय पर्यटन मंत्री ने एएसआई से संबंधित स्मारक 15 मई तक बंद करने के आदेश दिए हैं. लेकिन आगरा में इस समय सीरियल ससुराल सिमर का शूटिंग चल रही है. धारावाहिक से जुड़े कई कलाकार आगरा में हैं. बुधवार को नाटक के कुछ दृश्य ताजमहल में भी फिल्माए गए थे.