Agra traders met DM regarding cash transactions during elections…#agranews
आगरालीक्स…(14 January 2022 Agra News) आगरा में तमाम व्यापारी लाखों रुपये का कैश में लेन—देन करते हैं. आचार संहिता लागू होने से 50 हजार से अधिक कैश होने पर चेकिंग में उन्हें रोक लिया जाएगा. इससे व्यापारी परेशान हैं. डीएम से मिलकर की ये मांग…
आगरा में आचार संहिता लगी हुई है. प्रशासन द्वारा इसके लिए जरूरी नियम भी जारी किए जा चुके हैं. इनमें से एक नियम है 50 हजार से अधिक का कैश होने पर पुलिस संबंधित व्यक्ति् को रोक सकती है और उससे कैश से संबंधित कई जानकारियां ले सकती हैं. लेकिन इससे आगरा के व्यापारी परेशान हैं. आगरा के तमाम व्यापारी रोजाना लाखों रुपये के कैश का लेन—देन करते हैं. किसी को बैंक में जमा कराना होता है तो किसी को बैंक से निकालकर लाना होता है.
समस्या को लेकर डीएम से मिले व्यापारी
अपने सामने आ रही इन परेशानियों को लेकर आगरा के व्यापारियों ने शुक्रवार को डीएम पीएन सिंह से मुलाकात भी की.व्यापारियों ने डीएम से कहा कि किसी भी व्यापारी के पास रोजाना कीं बिक्री हजारों में होती हैं किसी कि लाखों में भी होती है. इसके कारण उन्हें कैश को रात को घर ले जाकर सुबह बैंक में जमा कराना होता है, या कैश अगर दुकान पर छोड़ा होता है तो सुबह दुकान से बैंक भेजना होता है. ऐसे में 50 हजार रुपये तक के नियम के लागू होने से व्यापारी कैसे आ जा सकता है.
उन्होंने डीएम से अपनी समस्याओं का समाधान करने के लिए कहा. जैसे कि जिन व्यापारियों के पास नीचे दिए गए साक्ष्य के रूप में अभिलेख पुर्ण हों तो उन्हें कैश ले जाने की अनुमति दी जाए.
1- कैश लाने जाने के समय जीएसटी नंबर का सत्यापन होना ।
2- सबके पास पैन कार्ड होना ।
3- बैंक की सिलीप पर जीएसटी नंबर लिखा होना ।
4- बैंक में कैश लाने जाने के लिये अधिग्रहित के पास फर्म के लैटर हैड पर नाम सहित आधार कार्ड कीं कोपी लगीं होना ।
5- जिन व्यापारियों के पास कैश अधिक हो तो अधिकारी बैंक से उसके रोजाना जमा कराने कीं लिमीट की जानकारी ले सकते है ।
इस संबंध में व्यापारियों ने डीएम को एक ज्ञापन भी दिया. इस दौरान आगरा व्यापार मंडल के अध्यक्ष टी एन अग्रवाल, मीडिया प्रभारी जय पुरसनानी, महामंत्री कन्हैया लाल राठौड़, कोषाध्यक्ष नितेश अग्रवाल मौजूद रहे.