विवि ने सांस्कृतिक टीम राज्य जोनल एवम् राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम दिव्तीय और तृतीय आये विद्यार्थियों को कुल 272500 रु के पुरस्कार की धनराशि से समानित किया। सांस्कृतिक टीम को मैसूर में 7 लुधियाना में 10 और गोरखपुर राज्य महोत्सव से 13 पुरकार मिले हैं। वहीं, खेलकूद में राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम द्वितीय और तृतीय रहे खिलाडियों को 87500 के नकद पुरस्कारों से सम्मनित किया गया। खेल कूद मेराष्ट्रीय स्तर पर जिम्नास्टिक में गगन ने प्रथम और भारोतोलन में प्रदीप शर्मा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। समारोह में डीन छात्र कल्याण प्रोफेसर राजेंद्र शर्मा ने कहा कि विवि की टीम राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में बेहतरीन प्रदर्शन कर पहले नंबर पर पहुंच गई है। सहायक डीन डॉ भूपेंद्र शर्मा डॉ हेमा पाठक डॉ पी ए न सक्सेना डॉ मनोज रावत डॉ शरद उपद्याय के अतितिक्त डॉ रजनिश अग्निहोती डॉ अनिल चतुर्वेदी डॉ अश्वनी शर्मा और डॉ मणुकांत शास्त्री डॉ वीरेंदर चौहान और डॉ ए क़े सिंह, संचालन डॉ विजय शर्मा ने और सहयोग पुरुषोत्तम मयूरा ने किया ।
Leave a comment