आगरालीक्स.. आगरा में मिठाई की दुकानें खुल गई हैं, आगरा के 100 साल पुराने प्रतिष्ठित गोपाल दास पेठे वाले ने होम डिलीवरी और टेकअवे सर्विस शुरू की है, कॉल करें 7618188551
आगरा में मिठाई की दुकानें खुल गई हैं, यहां बैठकर खाने की अनुमति नहीं दी गई है। मिठाई के साथ जलेबी बेढई पैक करा कर घर ले जा सकते हैं। ऐसे में आगरा के गोपाल दास पेठे वाले ने होम डिलीवरी की सर्विस शुरू की है, साथ ही गोपाल दास पेठे वाले के प्रतिष्ठान से भी मिठाई, कुकीज, पेठे खरीद कर ले जा सकते हैं। गोपाल दास पेठे वाले ने पूरे सप्ताह के लिए भी स्वीट डिश की प्लानिंग की है।

दुकानों में पहले दिन सफाई, कुछ क्षेत्रों में खुली दुकान
शहर में मिठाई की दुकानें खुलने लगी हैं। पहले दिन दुकानों में सपफाई का काम चला, 70 दिन बाद दुकान खोली गई, गुरुवार से अधिकांश मिठाई की दुकानें खुल जाएंगी, सुबह नाश्ता से लेकर मिठाई खरीद सकेंगे, सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क की अनिवार्यता की गई है।