आगरालीक्स.(Agra News 28th June). आगरा में कारोबारी के इकलौते बेटे की किडनैप कर हत्या, पीपीई किट पहन अपहरणकर्ताओं में एक बडे कारोबारी का बेटा शामिल, पुलिस ने पांच को पकडा, पूछताछ में जुटी।
आगरा के जयरामबाग, न्यू आगरा निवासी कोल्ड स्टोरेज के संचालक सुरेश चौहान का इकलौता बेटा 25 साल का सचिन उनके साथ कोल्डस्टोरेज संभालता था और ठेकेदारी करता था। सुरेश चौहान मूलरूप से बरहन के गांव रूपधनु के रहने वाले हैं, उनका एसएस के नाम से रूपधनु में ही कोल्ड स्टोरेज है। सचिन ने 21 जून को दोपहर 3 30 बजे अपनी मां से कहा कि अभी आ रहा हूं और लोअर और टीशर्ट पहन कर घर से चला गया। इसके बाद वह नहीं लौटा, परिजनों ने सचिन की तलाश की लेकिन कोई पता नहीं चला। 22 जून को थाना न्यू आगरा में गुमशुदगी दर्ज कराई गई। पुलिस सचिन की तलाश में जुट गई। एक स्पेशल टीम भी गठित की गई।
एक बडे कारोबारी के बेटे सहित पांच युवओं को एसटीएफ ने हिरासत में लिया
इस मामले में रविवार रात को एसटीएफ कमला नगर और दयालबाग से पांच युवकों को हिरासत में लिया है। एक कमला नगर के बडे कारोबारी का बेटा भी है। पुलिस की पूछताछ में कई खुलासे हुए हैं, अभी जांच चल रही है, पुलिस ने अभी औपचारिक खुलासा नहीं किया है।
21 जून को ही कर दी हत्या, पीपीई किट पहनकर किया अंतिम संस्कार
कारोबारी सुरेश चौहान का मीडिया से कहना है कि पुलिस जांच में सामने आया है कि सचिन की 21 जून को ही गला दबाकर हत्या कर दी गई। इसके बाद शव को पीपीई किट में पैक किया गया, जिससे कोरोना से मौत बता दी जाए और कोई ज्यादा पूछताछ न करे। 21 जून को ही पीपीई किट में शव को लेकर बल्केश्वर श्मशान घाट पहुंचे और बल्केश्वर में अंतिम संस्कार कर दिया गया।
21 जून को ही कर दी हत्या, पीपीई किट पहनकर किया अंतिम संस्कार
कारोबारी सुरेश चौहान का मीडिया से कहना है कि पुलिस जांच में सामने आया है कि सचिन की 21 जून को ही गला दबाकर हत्या कर दी गई। इसके बाद शव को पीपीई किट में पैक किया गया, जिससे कोरोना से मौत बता दी जाए और कोई ज्यादा पूछताछ न करे। 21 जून को ही पीपीई किट में शव को लेकर बल्केश्वर श्मशान घाट पहुंचे और बल्केश्वर में अंतिम संस्कार कर दिया गया।
दो करोड की फिरौती के लिए किया किडनैप
पुलिस ने कमला नगर के एक बडे कारोबारी के बेटे को भी पकडा है, वह सचिन का दोस्त है और सचिन के लापता होने के बाद से कोल्ड स्टोरेज संचालक सुरेश चौहान के संपर्क में था। वही किडनैपरों को पुलिस के मूवमेंट की जानकारी दे रहा था। सुरेश चौहान का कहना है कि दो करोड की फिरौती के लिए इकलौते बेटे की हत्या की गई है। पुलिस किडनैप करने से लेकर हत्या की गुत्थी को सुलझाने में जुटी हुई है। एसटीएफ के इंस्पेक्टर हुकुम सिंह का मीडिया से कहना है कि पांच युवओं को हिरासत में लिया गया है, जल्द खुलासा किया जाएगा।