Agra Varanasi Vande Bharat : Free for Passengers from Agra to Varanasi on inaugural day 15th September 2024#Agra
आगरालीक्स ..Agra Varanasi Vande Bharat अच्छी खबर… आगरा से वाराणसी तक वंदेभारत में पहले दिन फ्री यात्रा, जानें कम शुरू हो रही, टाइमिंग और कितना समय लगेगा। ( Agra Varanasi Vande Bharat : Free for Passengers from Agra to Varanasi on inaugural day 15th September 2024)
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, आगरा वाराणसी वंदेभारत 15 सितंबर से शुरू हो रही है। भगवा रंग में रंगी 20 कोच की वंदेभारत ट्रेन में पहले दिन आगरा से वाराणसी के बीच फ्री यात्रा कर सकते हैं। आगरा कैंट स्टेशन से सुबह 10 बजे ट्रेन वाराणसी के लिए रवाना होगी। पीएम नरेंद्र मोदी वर्चुअली वंदेभारत ट्रेन का शुभारंभ करेंगे। हर स्टॉपेज पर जनप्रतिनिधि स्वागत करेंगे।
नियमित ट्रेन चलने पर टाइमिंग, 7 घंटे में 573 किमी की दूरी को तय करेगी.
आगरा कैंट स्टेशन सुबह छह बजे
दोपहर 11.25 बजे प्रयागराग जंक्शन
दोपहर एक बजे वाराणसी
वाराणसी से आगरा
वाराणसी से दोपहर 3.20 बजे रवाना होगी
प्रयागराज जंक्शन शाम 4.50 बजे पहुंचेगी
आगरा कैंट रात 10.20 बजे
ये होंगे स्टॉपेज
आगरा कैंट और वाराणसी के बीच चलने वाली इस नई वंदे भारत के स्टॉपेज टूंडला स्टेशन, इटावा, कानपुर, प्रयागराज और वाराणसी होंगे. यह ट्रेन औसत 82 किमी प्रतिघंटा की स्पीड से दौड़ेगी.