आगरालीक्स …Agra News : आगरा में पत्नी की हत्या करने के बाद थाने पहुंचा पति,
आगरा के इरादतनगर में 32 साल का केशव पत्नी 32 साल की राधा उर्फ पुष्पा और तीन बच्चे मोनिका आठ साल, मोनू सात और दीपू छह साल के साथ रह रहा था। परिवार में मां लीलावती और भाई हरिओम और उनकी पत्नी राजश्री हैं।
दरातीं से पुष्पा का गला रेत कर की हत्या
पुलिस की पूछताछ में सामने आया है कि सोमवार शाम छह बजे केशव दराती लेकर अपने घर पहुंचा और पत्नी पुष्पा के गले को रेत दिया। इससे पुष्पा की मौत हो गई, इसके बाद वह थाने पहुंच गया। ग्राम प्रधान की सूचना पर पुलिस फोर्स पहुंच गया।
प्रेम प्रबंध का मामला
पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि केशव ने अपनी पत्नी की हत्या प्रेम प्रसंग के चलते की है, उसका व्यवहार भी असमान्य है पुलिस जांच करने में जुटी है।