Video News : SC grant bail to Manish Sisodia in CBI & ED Case, Release After 17th Month
नईदिल्लीलीक्स …सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली आबकारी नीति मामले में मनीष सिसोदिया को सीबीआई और ईडी दोनों मामलों में जमानत दे दी, 17 महीने बाद जेल से बाहर आएंगे दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया। ( Video News : SC grant bail to Manish Sisodia in CBI & ED Case, Release After 17th Month)
मनीष सिसोदिया के वकील ऋषिकेश कुमार ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने मनीष सिसोदिया को सीबीआई और ईडी दोनों मामलों में जमानत दे दी है। वह पिछले 17 महीने से जेल में थे। सुप्रीम कोर्ट ने कहा मनीष सिसोदिया की ओर से कहा गया है कि मुकदमे में कोई देरी नहीं हुई है और ट्रायल कोर्ट और हाई कोर्ट को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि जमानत मांगने वाले सभी मामले सुप्रीम कोर्ट तक न पहुंचें ‘जमानत नियम है और जेल अपवाद है’… आदेश अभी आया है और जैसे ही हम ट्रायल कोर्ट में शर्तें पूरी करेंगे, मनीष सिसोदिया को रिहा कर दिया जाएगा।’ ( advocate representing the AAP leader, Rishikesh Kumar says on Bail )