Agra Video News : Agra Police raid in Roof Top, Minor taking Liquor & Hukka #agra
आगरालीक्स ….आगरा के रूफ टॉप में पुलिस का छापा, हुक्का और शराब पीते हुए हाईप्रोफाइल परिवारों के छात्रों को पकड़ा। बड़ी मात्रा में मिले मादक पदार्थ।
आगरा के कमला नगर स्थित स्काईलाइन रूफ टॉप में मंगलवार रात को पुलिस ने छापा मारा। एसीपी हरीपर्वत मयंक तिवारी ने बताया कि रूफ टॉप और रेस्टोरेंट में नाबालिगों को शराब, हुक्का और सिगरेट पिलाने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस आयुक्त डॉ. प्रीतिंदर सिंह के निर्देशन में कार्रवाई की जा रही है। कमला नगर के स्काईलाइन रेस्टोरेंट में नाबालिगों को शराब और हुक्का पिलाने की मुखबिर से सूचना मिली थी। पुलिस फोर्स के साथ छापा मारा गया।
रेस्टोरेंट में मिले हुक्का और शराब की बोतलें
पुलिस को छापे में स्काईलाइन होटल में शराब की बोतल, हुक्का के साथ ही सिगरेट मिले। यहां रात में नाबालिगों को हुक्का और शराब पिलाए जा रहे थे। नाबालिंगों में अधिकांश छात्र हैं और अच्छे परिवार से ताल्लुक रखते हैं। पुलिस रेस्टोरेंट संचालक और रेस्टोरेंट में काम करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। शराब, हुक्का सहित अन्य मादक पदार्थ जब्त किए गए हैं।
रूफ टॉप में देर रात तक पार्टी
आगरा में बड़ी संख्या में रूफ टॉप खुल गए हैं। इनमें देर रात तक पार्टी चल रही हैं। कई रेस्टोरेंट और रूफ टॉप में नाबालिगों को शराब और हुक्का पिलाया जा रहा है। एसीपी मयंक तिवारी का कहना है कि स्काई लाइन से पहले हरीपर्वत क्षेत्र में भी पुलिस द्वारा नाबालिगो को शराब और हुक्का पिलाने पर कार्रवाई की जा चुकी है। संचालकों को जेल भेजा गया था।