आगरालीक्स.. आगरा में हाईवे पर दौड़ रहे ट्रक के पीछे वाले हिस्से में लगी आग, ड्राइवर ट्रक दौड़ाता रहा, बर्निंग ट्रक का ऐसा वीडियो पहले नहीं देखा होगा। क्लिक करें। ( Burning truck in Agra, Driver rescue )
मंगलवार सुबह एक्सप्रेस वे से होते हुए आगरा की तरफ आ रहे ट्रक के पीछे वाले हिस्से में आग लग गई। ट्रक होटल रमाडा के पास पुल के नीचे से होते हुए गुजरा, ट्रक के पीछे के हिस्से से आग की लपटें उठ रहीं थी। राहगीरों ने शोर मचाना शुरू कर दिया, ट्रक चालक को पता नहीं था कि आग लग गई है। वह ट्रक को दौड़ाता रहा।
पूरे ट्रक में फैल गई आग
कुछ ही देर में आग ने ट्रक को चपेट में ले लिया। राहगीरों ने ट्रक को ओवर टेक कर रोका, तब तक आग ट्रक के आगे के हिस्से तक पहुंच चुकी थी। ड्राइवर ने ट्रक से कूदकर जान बचाई। आग की लपटें देखते ही देखते बेकाबू हो गई। स्थानीय लोगों की मदद से सबमर्सिबल से पानी डालकर आग पर काबू पाने के प्रयास किए गए।