आगरालीक्स… आगरा के राजा की मंडी रेलवे स्टेशन का दिल दहला देने वाला सीसीटीवी फुटेज, ब्वाय फ्रेंड से विवाद के बाद युवती केरला एक्सप्रेस की चपेट में आई। वीडियो।
आगरा के राजा की मंडी रेलवे स्टेशन पर सुबह 10.30 बजे केरला एक्सप्रेस आगरा कैंट से राजा की मंडी स्टेशन की तरफ आ रही थी, राजा की मंडी स्टेशन पर ट्रेन पहुंची, उसी दौरान एक युवती रेलवे ट्रैक पर आ गई। ट्रेन तेज स्पीड से आगे बढ़ रही थी और युवती राजा की मंडी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर बैठे अपने ब्वाय फ्रेंड से विवाद कर रही थी। ट्रेन के नजदीक आने पर वह प्लेटफार्म की तरफ भागी लेकिन केरला एक्सप्रेस की चपेट में आ गई। ( CCTV footage of Agra’s Raja Ki Mandi Railway Station, a girl got hit by Kerala Express after a dispute with her boyfriend)
ट्रेन रोक कर युवती को निकाला, हालत गंभीर
युवती के केरला एक्सप्रेस की चपेट में आते ही उसका ब्वाय फ्रेंड ट्रेन की तरफ भागा लेकिन तब तक वह ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच में आ गई थी। कुछ ही सेकेंड में ट्रेन रुक गई। ट्रेन से युवती को बाहर निकालने के बाद जीआरपी ने युवती को एसएन मेडिकल कालेज में भर्ती कराया है। युवती की हालत गंभीर है।