Agra Video News : Clash between two groups of Youth in Agra #agra
आगरालीक्स… आगरा में युवकों के दो गुट भिड़े, चले लाठी डंडे, दुकान में तोड़फोड़
आगरा के ट्रांस यमुना कॉलोनी थाना क्षेत्र की कालिंदी विहार कॉलोनी 80 फीट रोड पर अंकुश का प्रोविजनल स्टोर है। रविवार रात को दुकान के बाहर युवकों के दो गुटों में विवाद के बाद मारपीट हो गई। लाठी डंडे निकल आए। एक दूसरे को पीटने लगे, अंकुश ने उन्हें रोका तो उसके साथ भी मारपीट कर दी, अंकुश की मां गई गई उनके साथ भी मारपीट की।
चार युवकों को दबोचा
शोर सुनकर कॉलोनी के लोग आ गए, उन्होंने मारपीट कर रहे चार युवकों को पकड़ लिया। जमकर पिटाई लगा दी, सूचना पर पुलिस पहुंच गई। अन्य युवक भाग खड़े हुए, पुलिस जांच में जुटी है।