आगरालीक्स ….आगरा के कोचिंग सेंटर संचालक की उसी की नई थार गाड़ी में में गोली मारकर हत्या की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस, एक करोड़ की बेची थी जमीन, 12 दिन पहले खरीदी थार। वीडियो के लिए क्लिक करें
आगरा के महुआखेडा निवासी 24 साल के धर्मवीर यादव की भगवान टॉकीज पर यादव कोचिंग है। वह खुद भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा है, घर से कोचिंग 12 किलोमीटर दूर है इसलिए वह कई बार कोचिंग में ही रुक जाता था। शुक्रवार रात को वह घर से यह कह कर गया था कि रात में कोचिंग पर ही रुकेगा, उसकी रात 10 बजे मां चंद्रवती से बात हुई, उसने बताया कि वह दोस्तों के साथ घूमने जा रहा है।
सुनसान जगह पर मिली थार में धर्मवीर की डेड बॉडी
शनिवार सुबह फिरोजाबाद से फतेहाबाद रोड को जोड़ने वाले मार्ग पर एक गांव के पास सुनसान जगह पर थार खड़ी हुई थी, स्थानीय लोगों ने थार के अंदर देखा तो ड्राइवर सीट के बगल की सीट पर धर्मवीर यादव का शव पड़ा था। सीट बेल्ट लगी हुई थी और माथे पर बीचों बीच गोली लगी थी। पुलिस के पहुंचने के बाद धर्मवीर यादव की शिनाख्त हुई, उनके परिजन भी पहुंच गए।
दोस्तों से पूछताछ, एक करोड़ की बेची थी जमीन
पुलिस जांच में सामने आया है कि धर्मवीर के पिता की दो साल पहले सड़क हादसे में मौत हो गई थी, परिवार में मां और बहन है। उसने पिछले दिनों करीब एक करोड़ की जमीन बेची थी, 12 दिन पहले थार खरीदी थी। पुलिस हर बिंदू पर जांच कर रही है। उसके दोस्तों से भी पूछताछ की जा रही है।