आगरालीक्स… जीवन अनमोल है, अपने दिल का ध्यान रखें, ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करें। विश्व ह्रदय दिवस 29 सितंबर को है, इससे पहले आगरा के चिरंजीवी नर्सिंग होम, सिकंदरा पर जागरूकता रैली आयोजित की गई, वीडियो के लिए क्लिक करें।
हॉस्पिटल में जागरूकता रैली का शुभारंभ एडिशनल कमिश्नर आगरा केशव कुमार चौधरी ने किया। हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. चंदन सिंह ने रैली के माध्यम से लोगों को ब्लड प्रेशन को कंट्रोल रखने के लिए जागरूक किया, बुजुर्गों को आगाह किया कि वे अपना ब्लड प्रेशर चेक करते रहें और ब्लड प्रेशर न बढ़ने दें।
गर्भवती के लिए घातक है हाई ब्लड प्रेशर
हॉस्पिटल की निदेशक डॉ. शिवानी सिखा ने कहा कि गर्भवती को हाई ब्लड प्रेशर है तो गर्भवती के साथ ही गर्भस्थ शिशु को खतरा रहता है। ब्रेन स्ट्रोक का खतरा बढ़ जाता है गर्भस्थ शिशु में कई तरह की जन्मजात विक्रति हो सकती हैं। गुर्दे, आंखों की समस्या भी हाई ब्लड प्रेश्र के कारण हो सकती है। संचालन विजय कुमार श्रीवास्तव ने किया, डीएन दुबे, सचिन, गौरव, डेमीगॉड रेमेडीज़ के शीतला प्रसाद, तथा ग्लेनमार्क सहित अन्य कम्पनीज़ का उल्लेखनीय योगदान रहा।