Ayodhya News : Main Accused of Saryu Express woman constable molestation case died in STF encounter #Ayodhya
अयोध्यालीक्स ….चलती ट्रेन में ट्रेन में महिला हेड कांस्टेबल के साथ बर्बरता करने वाला वारदात के 22 दिन बाद एसटीएफ ने एनकाउंटर में ढेर, दो आरोपी पकड़े। सरयू एकसप्रेस में सीट के नीचे खून से लथपथ मिली थी महिला हेड कांस्टेबल।
अयोध्या में 30 अगस्त को सरयू एक्सप्रेस में सीट के नीचे महिला हेड कांस्टेबल खून से लथपथ मिली थी, शरीर के निचले हिस्से में कपड़े नहीं थे, इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद इलाहाबाद हाईकोर्ट ने स्वत संज्ञान लिया था, महिला कांस्टेबल का केजीएमयू लखनऊ में अभी इलाज चल रहा है। एसटीएफ को लगाया गया था, एसटीएफ ने महिला कांस्टेबल के साथ बर्बरता करने वाले तीन लोगों को चिन्हित किया था।
एसटीएफ ने एनकाउंटर में किया ढेर
शुक्रवार सुबह अयोध्या के पूराकलंदर के छतरिवा पारा कैल रोड पर एसटीएफ की मुख्य आरोपी अनीश के साथ मुठभेड़ हो गई, पुलिस की जवाबी फायरिंग में अनीश ढेर हो गया उसके दो और साथी घायल हैं। पुलिस के मुताबिक, अनीश और उसके दोनों साथी ट्रेन में चोरी करते हैं उन्होंने ही महिला कांस्टेबल के साथ बर्बरता की थी।