आगरालीक्स ..वीडियो न्यूज.., आगरा की पॉश कॉलोनी में दिनदहाड़े कर्मचारी ने अपने साथियों के साथ मिलकर की कारोबारी की हत्या, पत्नी घायल। ( Employee kills Chemical Businessman in Vijay Nagar Colony, Agra )
आगरा की विजय नगर कॉलोनी में केमिकल कारोबारी दिलीप गुप्ता अपने परिवार के साथ रहते हैं। सोमवार दिनदहाड़े केमिकल कारोबारी के घर पर चार साल से काम कर रहा कर्मचारी अपने तीन चार साथियों के साथ बाइक से पहुंचा। उसने घर में घुसने के बाद मारपीट कर दी। चीख पुकार मचने पर स्थानीय लोग भी आ गए, कर्मचारी अपने साथियों के साथ मौके से फरार हो गया।
कारोबारी की हत्या
डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि दोपहर 3.30 बजे कारोबारी के घर में घुसकर चार साल से काम कर रहे कर्मचारी द्वारा मारपीट करने की सूचना मिली थी, कारोबारी और उनकी पत्नी को भर्ती कराया गया। इसमें कारोबारी दिलीप गुप्ता की मौत हो गई, उनकी पत्नी का इलाज चल रहा है। कर्मचारी की धरपकड़ के लिए टीमें गठित की गई हैं।