Dussehra 2024: Know the importance of worshiping weapons and starting
Agra News: Three day festival of first Tirthankar Lord Rishabhdev started in Agra…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में शुरू हुआ प्रथम तीर्थंकर भगवान ऋषभदेव का त्रिदिवसिय महोत्सव..भव्य कलश यात्रा के साथ शुरू हुई ॠषभ कथा…
श्री आदिनाथ दिगम्बर जैन मन्दिर नौर्थ ईदगाह मन्दिर के तत्वावधान में बने विशाल कथा पांडाल में आज ॠषभ कथा का शुभारम्भ हुआ श्री प्रतीक सागर जी ने अनन्त काल की कथा कहते हुए कहा कि एक कल्प वृक्षों का युग था, जहां इन्सान को कोई कर्म नहीं करना होता था। बस इच्छा करो और सब हाजिर, लेकिन जैसे जैसे काल परिवर्तन हुआ वैसे वैसे कुलकरो अथवा मनुओं की उत्पत्ती होती गयी और अन्तिम कुलकर/ मनु, राजा नाभिराय आये। इन्हीं नाभिराय जी के यहां जन्म हुआ तीर्थंकर बालक ॠषभदेव का।
इस प्रकार आज बहुत सुन्दर भजनों के माध्यम से कही गयी ॠषभ कथा का प्रारम्भ हुआ। ॠषभ कथा से पूर्व जयपुर हाऊस दिगम्बर जैन मन्दिर से भव्य कथा कलश यात्रा का प्रारम्भ हुआ। पूरे आगरा से आयी सैंकडों महिलाएं कलश लेकर पंक्तिबद्ध चलीं एवं वाहन रैली लेकर आये ध्वजधारी पुरुषों ने कलशयात्रा के आगे आगे चलकर कलश यात्रा का आगाज किया। आगरा में पहली बार इस तरह के आयोजन हुआ जिसमें छीपीटोला, ताजगंज, पतत्लगली, ओल्ड ईदगाह कोलोनी, जयपुर हाऊस, सैक्टर्स, पश्चिपुरी, राजामन्डी, कमलानगर, हरीपर्वत मोतीकटरा, राहुलविहार, ट्रान्सयमुना, नाई की मन्डी, मोतीकटरा समेत से सैंकडों भक्तों का आना हुआ। सभी ने बडे रस्वादन के साथ ॠषभ कथा के पहले दिन के पहले भाग की कथा को सुना। मंच संचालन मनोज जैन बाकलीवाल ने किया।
आज के कार्यक्रम का आयोजन नोर्थ ईदगाह दिगम्बर जैन समाज के तत्वावधान में हीरालाल जैन बैनाडा के ध्वजारोहण व निर्मल कुमार जैन मोठ्या के पांडाल उद्धाटन व प्रदीप जैन PNC के मंगल कलश स्थापना के साथ हुआ। इस मौके पर अध्यक्ष राजेश जैन, महामंत्री अशोक जैन, मुख्य संयोजक मनोज जैन, निर्मल मोठ्या, हीरालाल बैनाड़ा, बॉबी जैन, अखिल जैन, राकेश जैन, सुबोध पाटनी, दीपक जैन, प्रवेश जैन, विजय जैन, राहुल जैन, अजय जैन,अरबिंद जैन, संजू जैन, मधुप जैन, मुकेश जैन, जे.के.जैन, सौरभ जैन, विनीत जैन, अनिल जैन, राजेश जैन, दीपक जैन, समकित जैन, शुभम जैन, मीडिया प्रभारी राहुल जैन एवं सकल जैन समाज मौजूद था।