Agra Video News: Girl molested in Marriage home in Agra #Agra
आगरालीक्स …( Agra News ) आगरा में मैरिज होम में किशोरी के साथ रेप, पुलिस जांच में जुटी। ( Agra Video News: Girl molested in Marriage home in Agra )
आगरा के सदर क्षेत्र की रहने वाली किशोरी बुधवार रात को दुकान से सामान लेकर गई थी, आरोपी है कि किशोरी को युवक धमकी देकर अपने साथ ले गया। किशोरी को युवक पास के ही एक मैरिज होम में ले गया। मैरिज होम में ले जाकर किशोरी के साथ रेप किया।
तलाश में जुटे रहे परिजन
किशोरी पास की दुकान से सामान लेने गई थी, काफी देर तक किशोरी के घर न लौटने पर परिजनों ने तलाश शुरू कर दी, आस पास तलाश की लेकिन किशोरी का पता नहीं चला। परिजन किशोरी की तलाश करते हुए मैरिज होम पहुंच गए, किशोरी के परिजनों को आते देख युवक मैरिज होम से भाग गया।
किशोरी का कराया गया मेडिकल
सूचना पर पहुंची पुलिस ने किशोरी का मेडिकल कराया है। रेप के आरोप में युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है, पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है।