Agra News: Action on medical store for selling used injections
Agra Video News : Man Climbed over Water Tank in sadar Tehsil in Agra #agra
आगरालीक्स ….आगरा की सदर तहसील में पानी की टंकी पर चढ़ने के बाद युवक ने वीडियो सोशल मीडिया पर डाला, कहा वोट न डालने पर मेरा घर टूटा तो औरों का भी टूटे, वीडियो के लिए क्लिक करें।

आगरा में मंगलवार की सुबह गांव सरगन खेड़ा, ब्लॉक बरौली अहीर का रहने वाला जितेंद्र सिंह सदर तहसील की टंकी पर चढ़ गया। उसने एक वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर डाल दिया। जितेंद्र सिंह का आरोप है कि उसने प्रधान को वोट नहीं दिया था इसलिए प्रधान ने तहसील कर्मियों से मिलकर मकान ध्वस्त करा दिया। जबकि जिस सरकारी जमीन पर उसका मकान होने की बात कहते हुए उसे ध्वस्त किया गया, उस जमीन पर पांच और लोगों के मकान हैं लेकिन उन्हें नहीं तोड़ा गया। उसका कहना है कि मकान सभी के टूटने चाहिए नहीं तो किसी का भी नहीं टूटे।
तीन घंटे बाद टंकी से नीचे उतरा गया जितेंद्र
सदर तहसील में जिला प्रशासन के साथ ही पुलिस कर्मी भी पहुंच गए, जितेंद्र सिंह को नीचे उतारने के लिए दमकल कर्मियों को बुलाया गया। करीब तीन घंटे बाद जितेंद्र सिंह आश्वासन मिलने पर नीचे उतरा।