आगरालीक्स …आगरा में होली के हुडदंग में एक युवक की हत्या, बीच रोड पर युवक पर किया हमला, सीसीटीवी वीडियो आया सामने। ( Man killed during holi in Agra )
आगरा के थाना ट्रांस यमुना कॉलोनी क्षेत्र के नरायच सब्जी मंडी में होली के हुड़दंग में दो पक्षों में विवाद हो गया, एक पक्ष की तरफ से 22 साल का रवि और अन्य लोग आ गए। दूसरा पक्ष वहां से चला गया। कुछ देर बाद बड़ी संख्या में युवक आ गए। उस समय रवि अपने भाई राहुल के साथ बैठा हुआ था। उन लोगों ने मारपीट शुरू कर दी, रवि ने भी अपने हाथ में ईंट ले ली और ईंट उठाकर बाईक में दे मारी। इसे देख दूसरे पक्ष के लोग एकजुट हो गए और ईंट से हमला कर दिया।
बीच रोड पर हत्या
रवि ईंट उठाने के लिए नीचे झुका, इसी दौरान एक युवक ने उसके सिर में ईंट मार दी। रवि खड़ा हुआ और कुछ ही मिनट में लड़खड़ाते हुए गिर गया। उसके गिरते ही हमलावर भाग खड़े हुए, रवि के परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे वहां से एसएन भेज दिया। एसएन में डॉक्टरों ने रवि की मौत की पुष्टि कर दी। डीसीपी सिटी सूरय राय सहित बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स पहुंच गया, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश की जा रही है।