Agra Video News : Phoolon ki Holi in Crystal Valley Apartment, Awas Vikas Colony Agra #agra
आगरालीक्स.. आगरा में अलग अलग अंदाज में लोगों ने होली खेली, आगरालीक्स पर अपना वीडियो और फोटो प्रकाशित कराने के लिए वाटस एप नंबर 6397889196 पर भेज सकते हैं।
क्रिस्टल वैली अपार्टमेंट, आवास विकास कॉलोनी में फूलों की होली खेली गई.
आगरा में होली पर खूब गुलाल और रंग उठे, हालांकि होली का दायरा अपने घर और अपार्टमेंट तक सीमित रहा लेकिन लोगों ने जमकर मस्ती की। अपार्टमेंट से लेकर कॉलोनियों में एक दूसरे को रंग लगाने के साथ ही लोगों ने जमकर होली खेली। क्रिस्टल वैली अपार्टमेंट में फूलों की होली खेली गई।