आगरालीक्स ….आगरा में जूता कारोबारी की बेटी को कार से कुचलने के आरोपी पूर्व मंत्री के नाती दिव्यांशी चौधरी के घर कुर्की पूर्व का नोटिस चस्पा। ढोल नगाड़े के साथ पहुंची पुलिस ने की मुनादी। वीडियो।
15 अप्रैल को आगरा के साकेत कॉलोनी क्षेत्र के ऋषि मार्ग पर अपनी बेटी को कार से लेकर आ रहे जूता कारोबारी पर पूर्व मंत्री चौधरी उदयभान सिंह के नाती दिव्यांश चौधरी ने कार से कुलचने की कोशिश की थी, इस मामले में जूता कारोबारी द्वारा मुकदमा दर्ज कराया गया था, आरोप लगाया था कि तीन वर्ष से दिव्यांश चौधरी उनकी बेटी को परेशान कर रहा है। ( Notice pasted before attachment at the house of former minister’s grandson Divyanshi Choudhary , announcement made)
बेटी लखनऊ के हॉस्पिटल में कार्यरत है, लखनऊ में रहती है, दिव्यांश चौधरी उनकी बेटी के फ्लैट पर भी पहुंच गया था। इस मामले में पंजाबी समाज ने भी बैठक कर दिव्यांश चौधरी को पकड़ने के लिए पुलिस अधिकारियों से मुलाकात की थी। पूर्व मंत्री चौधरी उदयभान सिंह और उनके परिजनों ने प्रेसवार्ता कर जूता कारोबारी की बेटी पर भी कई तरह के आरोप लगाए थे।
25 हजार का इनाम
दिव्यांश चौधरी पर पुलिस ने 25 हजार का इनाम घोषित किया है, इसके बाद भी वह पकड़ में नहीं आया है। कोर्ट से पुलिस को कुर्की पूर्व की कार्रवाई के आदेश मिले थे। रविवार को शाहगंज पुलिस दिव्यांश चौधरी के आवास पर पहुंची, ढोल नगाड़े के साथ मुनानी करने के बाद कुर्की पूर्व का नोटिस चस्पा किया। मुनादी भी कराई।