Agra News : Men on bike helping woman riding scooty, Two men on other bike harassing, Video#Agra
आगरालीक्स ..( Agra News ) .आगरा में रात में स्कूटी से जा रही युवती पर बाइक सवार युवकों के छींटाकशी करने के मामले में एक और खुलासा। वीडियो देखें, जानें क्या है मामला। ( Agra News : Men on bike helping woman riding scooty, Two men on other bike harassing, Video)
आगरा में सोमवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ। वीडियो में यमुना किनारा रोड पर स्कूटी से जा रही युवती के पीछे दो बाइक पर पांच युवक जाते दिखाई दे रहे हैं। युवती की स्कूटी के बगल में बाइक चलाने लगे। एक बाइक सवार युवक द्वारा युवती की स्कूटी को पैर लगा रहे थे। दूसरी बाइक पर दो युवक सवार थे, वे युवती पर कमेंट करने के साथ ही उसे परेशान कर रहे थे, कई किलोमीटर तक युवती को परेशान करते रहे और बाइक बगल में चलाते रहे।
पुरानी मंडी से बाइक सवार कर रहे थे पीछा
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी, इसमें सामने आया है कि युवती की स्कूटी के बगल में दो बाइक दिखाई दे रही हैं, इसमें से दाएं तरफ की बाइक पर बैठे तीन युवक युवती के परिचित थे, युवती की स्कूटी में पेट्रोल खत्म हो गई थी, इसलिए उसकी स्कूटी को पैर लगाकर ले जा रहे थे। जबकि दाएं तरफ की बाइक पर दो युवक बैठे थे और वे युवती पर कमेंट कर रहे थे और उसे परेशान कर रहे थे। यातायात पुलिस कर्मी ने उन्हें रोका, इसके बाद युवक बाइक से फरार हो गए।
पुलिस ने दो किए अरेस्ट
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने दो युवकों को अरेस्ट कर लिया है। इनके नाम गुदड़ी मंसूर खां निवासी यूसुफ और हींग की मंडी निवासी फिरोज बताया जा रहा हैं। इस मामले में पुलिस ने अपनी तरफ से मुकदमा दर्ज किया गया है।