Agra Video News : St Peter’s College 11th Standard Student Businessman son kidnapped, Found near Yamuna Express way in Agra #agra
आगरालीक्स ….आगरा से व्यापारी नेता के नाती को किडनैप कर ले गए बदमाश, एक्सप्रेस वे पर फेंक कर चले गए बदमाश, सेंट पीटर्स का 11 वीं का है छात्र। वीडियो के लिए क्लिक करें।
आगरा के कावेरी विहार फेस 2, कमला नगर के रहने वाले आगरा व्यापार मंडल के अध्यक्ष टीएन अग्रवाल अपने बेटे मनोज अग्रवाल, नाती ऋषभ अग्रवाल सहित परिवार के साथ रहते हैं। ऋषभ अग्रवाल सेंट पीटर्स कॉलेज का 11 वीं का छात्र है। शाम को व्यापारी नेता का नाती 17 साल का ऋषभ अग्रवाल स्कूटी से कोचिंग जाने के लिए निकला, रात 8.30 बजे तक तक वह नहीं लौटा तो परिजनों को चिंता हुई। उन्होंने उसकी तलाश की।
मोबाइल घर पर ही छोड़ गया
ऋषभ के मोबाइल पर कॉल की, वह मोबाइल घर पर ही छोड़ गया था। कोचिंग के साथ ही उसके दोस्तों से भी ऋ़षभ के बारे में पूछा लेकिन रात तक उसका कोई पता नहीं चला। रात को थाना कमला नगर में ऋषभ की गुमशुदगी दर्ज कराई।
एक्सप्रेस वे पर टोल के पास मिला ऋषभ
पुलिस की तीन टीमों के साथ ही परिजन व्यापारी नेता के नाती ऋषभ अग्रवाल की तलाश में जुटे हुए थे, देर रात एक्सप्रेस वे पर खंदौली टोल प्लाजा के पास ऋषभ स्थानीय लोगों को मिला। ऋषभ ने अपना दादा टीएन अग्रवाल का मोबाइल नंबर बताया, परिजन उसे ले आए।
किडनैप कर ले गए बदमाश
ऋषभ ने पूछताछ में बताया कि वह स्कूटी से कोचिंग जाने के लिए निकला था, रास्ते में उसे किडनैप कर गाड़ी में बिठा लिया। उसे एक्सप्रेस वे के पास टोल प्लाजा पर झाड़ियों में बदमाश फेंक कर चले गए।