Agra News: Divisional level Khadi and village industries exhibition started
Agra News : Red Dress Code in Shree Mankameshwar Temple, Agra, Use of Mobile prohibited #agra
आगरालीक्स….. श्रीमन: कामेश्वर मंदिर में गर्भगृह में पूजा करने के लिए ड्रेस कोड, मंदिर परिसर में मोबाइल इस्तेमाल पर रोक, मंदिर की पवित्रता और शुचिता के लिए भी नियम।

श्रीमन: कामेश्वर मंदिर के गर्भगृह में छोती कुर्ता और महिलाएं साड़ी में ही प्रवेश कर सकती हैं। पिछले कुछ दिनों से श्रीमन: कामेश्वर मंदिर में गर्भगृह में लाल रंग के कुर्ता छोती और साड़ी में ही प्रवेश दिया जा रहा था।गर्भगृह के लिए अब लाल रंग के ड्रेस कोड का नियम बना दिया गया है।
मोबाइल पर भी रोक
श्रीमन: कामेश्वर मंदिर के महंत योगेश पुरी का कहना है कि मंदिर प्रशासन ने निर्णय लिया है कि गर्भगृह में लाल रंग के वस्त्र पहनकर ही जा सकेंगे। इसका पालन कराया जा रहा है। इसके साथ ही मंदिर परिसर में मोबाइल पर बात करने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। साथ ही चमड़े के पर्स, बेल्ट, जिन बच्चों को लोग गोद में लेकर जाते हैं, कई लोग बच्चों के सैंडल नहीं उतरवाते हैं। इस पर भी प्रतिबंध लगाया गया है।
अपील, शार्ट नेकर, स्कर्ट पहनकर न आएं
भोले नाथ के भक्तों से अपील की गई है कि वे मंदिर में दर्शन करने के लिए शार्ट नेकर, स्कर्ट पहनकर न आएं। जिस तरह से शादी विवाह और समारोह के लिए कपड़े पहनकर जाते हैं उसी तरह से मंदिर में दर्शन करने के लिए कपड़ों का विशेष ध्यान रखें।