Rashifal 21 December 2024: People with these zodiac signs will
Agra Video News : Swing owner beat up Customers, Five injured in Agra #agra
आगरालीक्स… आगरा में झूले संचालक ने विवाद के बाद महिला और पुरुषों को दौड़ा दौड़ा कर पीटा, दो महिलाएं सहित तीन घायल।
आगरा में बसेरा कॉलोनी, कालिंदी विहार निवासी रश्मि अपनी बहन मोनिका, बहनोई विवेक सहित अन्य परिवार के सदस्यों के साथ मंगलवार रात को कालिंदी विहार पार्क में लगे मेले में गई थी। झूले में बैठने को लेकर विवाद हो गया, आरोप है कि झूले पर काम रहे युवक ने महिला के साथ अभद्रता कर दी, इस पर महिला के साथ आए सदस्यों ने विरोध किया। झूला संचालक के कर्मचारी भी आ गए और मारपीट हो गई।
रोड से पीटने का आरोप
आरोप है कि झूला संचालक और उसके कर्मचारियों ने रश्मि और उनके परिजनों को रोड से पीटा, वे बचकर भागने लगे तो उन्हें दौड़ लगाकर पकड़ लिया और जमकर पिटाई लगाई। दो पुरुष और तीन महिलाएं घायल हुई हैं। पुलिस ने मेडिकल के लिए भेजा है, तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।