Agra Video News : Thief entered Govind Traders Showroom, Agra, Cash & Clothes stolen in Agra #agranews
आगरालीक्स…. आगरा में एक चार मंजिला बड़े शोरूम में छत से घुसे बदमाश, कैश और सामान चोरी कर ले गए। पुलिस जांच में जुटी हुई है।
आगरा के पीपल मंडी में गोविंद नारवानी का चार मंजिला बिल्डिंग में गोविंद ट्रेडर्स के नाम से कपड़ों के होलसेल का काम है। शुक्रवार को गोविंद नारवानी के बेटे मोहित शोरूम पर पहुंचे। शोरूम खोला तो उसमें कपड़ों के पैकेट बिखरे पड़े थे, कैश काउंटर का लॉक टूटा हुआ था।
शोरूम की छत से घुसे बदमाश
कर्मचारियों के साथ चार मंजिला शोरूम चेक किया, चौथी मंजिल पर छत का कुछ हिस्सा टूटा हुआ था। बदमाश रात में छत का हिस्सा तोड़कर अंदर घुसे और रात में शोरूम से कपड़ों के बंगल, बॉक्स निकाले, छत पर ही बॉक्स फेंक दिए और कपड़े और कैश लेकर फरार हो गए।
चोरी की घटना के बाद कारोबारियों में आक्रोश
पीपल मंडी में शोरूम से चोरी होने से कारोबारियों में आक्रोश है। इससे पहले भी बाजार में चोरी हो चुकी है।