Devendra Fadnavis new CM of Maharastra, Eknath Shinde & Ajit
Agra Viral Video : Clash between two groups on road in Agra #agra
आगरालीक्स आगरा के पॉश खंदारी हनुमान चौराहे के पास बीच सड़क पर दो गुटों में मारपीट, जमकर चले लात घूंसे, वीडियो हो रहा वायरल। वायरल वीडियो।
आगरा के खंदारी चौराहा हनुमान मंदिर रोड के बताए जा रहे वायरल वीडियो में एक कार खड़ी हुई है, एक्टिवा सड़क पर गिरी है और एक युवक के थप्पड़ मारते हुए युवक दूसरी तरफ ले गए। उसके समर्थन में एक और युवक आया उसे भी पीट दिया। कई युवक एक दूसरे को लात घूंसे मारते हुए वीडियो में दिखाई दे रहे हैं।
एक तरफ वाहन रुके
जिस तरफ कार और उसके आगे एक्टिवा पड़ी हुई है उस तरफ के वाहन खड़े हैं, वायरल वीडियो में राहगीर निकलते हुए दिखाई दे रहे हैं। वायरल वीडियो की पुलिस जांच कर रही है।
सांकेतिक फोटो