Agra News: 11 doctors from Switzerland took training in treating
Agra Vyapaar Mandal huge appeal to all merchant organizations on Covid 19…know here#agranews
आगरालीक्स…आगरा में कोरोना के कारण बिगड़ती स्थिति पर आगरा व्यापार मंडल की सभी व्यापारियों संगठनों से बड़ी अपील. कहा-सभी की सुरक्षा के लिए बहुत महत्वपूर्ण
आगरा व्यापार मंडल ने आज शहर के सभी व्यापारिक संगठनों से कोरोना महामारी के कारण बिगड़ते हालातों को लेकर बड़ी अपील की है. आगरा व्यापार मंडल के अध्यक्ष टीएन अग्रवाल का कहना है कि यह समय बहुत ही भयानक और दुर्भाग्यपूर्ण चल रहा है. कोरोना महामारी ने पूरे देश को व हमारे पूरे आगरा को अपनी चपेट में ले लिया है. अस्पतालों में न बेड हैं, न आक्सीजन है और न ही कोई और किसी भी तरीके के स्थिति को सुधारने के इंतजाम हैं. ऐसे में सभी व्यापारी भाइयों, बाजार कमेटियों, व्यापारिक संगठनों से आग्रह है कि एक सप्ताह यानी आगामी 2 मई तक अपने प्रतिष्ठानों को बंद रखें. यह आप की सुरक्षा के लिए हम सब की सुरक्षा के लिए बहुत ही जरूरी है. क्योंकि हमारे कई व्यापारी भाई, छोटे-छोटे जवान लड़के ओर न जाने कितने लोग इसकी चपेट में आ रहे हैं.
ये निर्णय व्यापारियों का
टीएन अग्रवाल ने कहा कि हालांकि ये निर्णय स्वयं व्यापारियों का है कि वह अपने प्रतिष्ठान बंद रखेंगे या चालू रखेंगे. क्योंकि सभी बाजार बंद होने पर एक अलग तरीके की क्राइसेस भी आ जाएगी. इसीलिए जो स्वेच्छा से अपने प्रतिष्ठान बंद रखना चाहे बंद रख सकता है.
प्रतिष्ठान बंद होगा तो आवागमन कम होगा
टीएन अग्रवाल का कहना है कि हम लोग जब अपने प्रतिष्ठान बंद रखेंगे तो आवागमन कम होगा. इससे इस कोरोना महामारी की चेन टूटेगी. जब तक यह चेन नहीं टूटेगी तब तक लोगों की जान बचाना असंभव हो जाएगा.
कई व्यापारिक संगठनों ने लिया निर्णय
सोमवार को शहर के कई व्यापारिक संगठनों ने अपने-अपने प्रतिष्ठान आगामी दो मई से बंद रखने का निर्णय लिया है. इनमें हार्डवेयर से लेकर इलेक्ट्रिक मार्केट तक शामिल हैं. व्यापारिक संगठनों ने एक साथ आकर इस कोरोना महामारी को हराने का संकल्प लिया है.