Agra News: Melting winter in Agra. The temperature reached 6
Agra Weather: Melting Cold is starting in Agra with the onset of evening…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में शाम होने के साथ ही शुरू हो रही गलन. अभी दिन में धूप दे रही राहत. पर मौसम विभाग ने जताया ये पूर्वानुमान…जानें आज का तापमान
आगरा में मौसम अब पूरी तरह से ठंडा होना शुरू हो गया है. शाम होने के साथ ही गलन पड़ना शुरू हो जा रही है. रात का तापमान तेजी से कम हो रहा है. दिन में धूप निकलने के कारण अभी राहत बनी हुई है लेकिन मौसम विभाग ने जल्द ही दिन के तापमान में भी कमी होने का पूर्वानुमान बताया है. मौसम विभाग के अनुसार रात का तापमान जहां 7 से 8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है तो वहीं दिन का तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से भी कम हो सकता है. ऐसे में कड़ाके की सर्दी सताएगी.
मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को आगरा का अधिकतम तापमान 25.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा तो वहीं न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहा और ये भी सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है.
Maximum Temp(oC) (Recorded. on 12/12/23) 25.2
Departure from Normal(oC) 1
Minimum Temp (oC) (Recorded. on 12/12/23) 10.0
Departure from Normal(oC) 1
24 Hours Rainfall (mm) (Recorded from 0830 hrs IST
of yesterday to 0830 hrs IST of today) NIL