Agra Weather Update: New orders issued to keep schools closed on 13 September due to heavy rain in Agra…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में स्कूलों की छुट्टी बढ़ी. अभी बंद रहेंगे स्कूल. नये आदेश जारी. भारी बारिश के कारण डीएम की ओर से जारी हुए नये आदेश.
आगरा में पिछले करीब 36 घंटे से लगातार हो रही बारिश के कारण अब हाल बेहाल होने लगा है. सारी व्यवस्थाएं चौपट हो रही हैं. हाइवे से लेकर मुख्य मार्गों तक में जलभराव हो गया है. पानी इतना अधिक बरसा है कि घरों में पानी घुस गया है. शहर से लेकर देहात तक कई सारे मकान गिर गए हैं. जिलाधिकारी खुद निरीक्षण को निकले हैं.
इधर भारी बारिश के कारण जिलाधिकारी की ओर से स्कूल की छुट्टियों के नये आदेश जारी कर दिए गए हैं. एक दिन पहले जहां 12 सितंबर को छुट्टी के आदेश थे तो अब 13 सितंबर को भी कक्षा नर्सरी से 12वीं तक के स्कूल बंद रहेंगे.
एग्जाम डेट की जाए परिवर्तित
डीएम द्वारा जारी किए गए आदेशों में कहा गया है कि समस्त सरकारी/गैरसरकारी/प्राइवेट मिशनरीज इत्यादि विद्यालयों में कक्षा नर्सरी से कक्षा 12वीं तक में दिनांक 13-09-2024 का अवकाश घोषित किया जाता है.विद्यालयों द्वारा यथासम्भव ऑनलाइन कक्षाओं का संचालन किया जा सकता है.इंटरनल स्कूल एग्जाम /प्रैक्टिकल आदि को परिवर्तित कर दिया जाए, जिसकी सूचना सभी छात्रों/अभिभावकों को स्कूल प्रबन्धन द्वारा अपने स्तर से देना सुनिश्चित किया जाए. शिक्षकगण विद्यालय प्रबन्धन के निर्देशानुसार कार्य करेंगे
36 घंटे में 200 एमएम बारिश
आईएमडी के अनुसार बुधवार सुबह आठ बजे से आज सुबह आठ बजे तक आगरा में 151 एमएम बारिश हो चुकी है. जबकि अगले 12 घंटे में यह आंकड़ा करीब 200 एमएम तक पहुंच गया है.
85 साल का टूट सकता है रिकॉर्ड
बात अगर सिर्फ सितंबर महीने की करें तो आगरा में अभी तक 1939 में रिकॉर्ड 609 एमएम बारिश दर्ज की गई थी. 85 साल बार इस साल सितंबर में अभी तक यानी 12 सितंबर तक 400 एमएम बारिश हो चुकी है. वैसे आगरा में सितंबर महीने में औसतन 110 एमएम बारिश होती है.