New record of rain in Agra: 200 mm rain in 36 hours, alert till 14th September…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में बारिश का नया रिकॉर्ड. 36 घंटे में 200 एमएम बारिश. 85 साल का टूट सकता है रिकॉर्ड. 14 सितंबर तक अलर्ट
आगरा में पिछले 36 घंटे से लगातार बारिश हो रही है. गर्मी से राहत देने वाली बारिश अब आफत वाली बारिश होने लगी है. लगातार हो रही बारिश से एक ओर जहां शहर के मुख्य मार्गों से लेकर हाइवे तक पर जलभराव हो रखा है तो वहीं कई मकान गिर गए हैं. कॉलोनियों से लेकर घरों तक में पानी भर गया है. सड़कों पर विद्युत पोल और पेड़ भी गिरे हैं. ऐसे में बारिश ने अब कहर बरपा दिया है. बाजरा सहित कई फसलों को भी भारी बारिश से नुकसान पहुंचा है.
36 घंटे में 200 एमएम बारिश
आईएमडी के अनुसार बुधवार सुबह आठ बजे से आज सुबह आठ बजे तक आगरा में 151 एमएम बारिश हो चुकी है. जबकि अगले 12 घंटे में यह आंकड़ा करीब 200 एमएम तक पहुंच गया है.
85 साल का टूट सकता है रिकॉर्ड
बात अगर सिर्फ सितंबर महीने की करें तो आगरा में अभी तक 1939 में रिकॉर्ड 609 एमएम बारिश दर्ज की गई थी. 85 साल बार इस साल सितंबर में अभी तक यानी 12 सितंबर तक 400 एमएम बारिश हो चुकी है. वैसे आगरा में सितंबर महीने में औसतन 110 एमएम बारिश होती है.
14 सितंबर तक अलर्ट
आगरा में बारिश का अलर्ट 14 सितंबर तक है. अपर जिलाधिकारी (वि/रा) शुभांगी शुक्ला ने अवगत कराया है कि मौसम विभाग, लखनऊ केंद्र के नवीन बुलेटिन के अनुसार 12 से 14 सितम्बर 2024 को भारी बारिश की सम्भावना व्यक्त की गयी है. उन्होंने सर्वसाधारण को सूचित किया है कि जान-माल की सुरक्षा के दृष्टिगत सचेत होते हुये बचाव के आवश्यक उपाय एवं आवश्यक संसाधन/व्यवस्था करने का कष्ट करें, जिससे कि किसी प्रकार की अप्रिय घटना/जन हानि की संभावित क्षति से बचा जा सके. उन्होंने किसान भाईयों से भी अपील की है कि इस भारी बारिश, मेघ गर्जन एवं वज्रपात से अपने आप को सुरक्षित करते हुए फसलों/फसल की उपज को भी सुरक्षित स्थान पर रखने का कष्ट करें, जिससे किसी प्रकार के नुकसान आदि से बचा जा सके। उक्त के सम्बन्ध में उन्होंने जारी दिशा-निर्देशों का अनुपालन कर प्रशासन का सहयोग करने का आग्रह किया है.