Agra’s lieutenant Shubham Yadav success Story: Selected in Navy in
Agra weather update: Rain brought relief from heat in Agra. Such rain is expected on 6th and 7th September also…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में बाारिश ने दिलाई गर्मी से राहत. 6 और 7 को भी ऐसी बारिश होने का अनुमान. मौसम विभाग ने जारी किया आने वाले दिनों का मौसम अपडेट. जानें आज का तापमान
आगरा में हो रही झमाझम बारिश ने लोगों को उमसभरी गर्मी से फिलहाल राहत देने का काम किया है. बारिश ने मौसम को बदल दिया है. हालांकि आज दोपहर में धूप निकली थी लेकिन शाम को झमाझम बारिश ने शहर को तरबतर कर दिया. इसके कारण तापमान में भी कमी आई है. आईएमडी के अनुसार बुधवार को आगरा का अधिकतम तापमान 33.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया तो वहीं न्यूनतम तापमान 24.4 डिग्री सेल्सियस रहा.
मौसम विभाग के अनुसार आगरा में 6 और 7 सितम्बर को भी जोरदार बारिश के आसार बन रहे हैं. इसके अलावा अन्य दिनों में भी बादल छाए रहेंगे और बारिश होने की संभावना है.
Past 24 Hours Weather Data
Maximum Temp(oC) (Recorded. on 04/09/24) 33.9
Departure from Normal(oC) 0.9
Minimum Temp (oC) (Recorded. on 04/09/24) 24.4
Departure from Normal(oC) 0.3