Monday , 23 December 2024
Home टॉप न्यूज़ Agra: Webinar on the habit of smartphones in children# agranews
टॉप न्यूज़बिगलीक्स

Agra: Webinar on the habit of smartphones in children# agranews

आगरालीक्स..बच्चे देर रात तक फोन का इस्तेमाल न करें तो हमें स्वयं भी इस आदत को अपनाना होगा…’स्मार्ट फोन की लत—एक सामाजिक महामारी’ पर हुआ वेबिनार

बेविनार किया आयोजित
कोविद -19 के अनेक परिणाम हमारे सम्मुख उभरकर आए हैं, उनमें से एक है स्मार्ट फोन । बच्चों और यहाँ तक ​​कि वयस्कों में इलैक्ट्रोनिक गैजेट्स की बढ़ती लत आज निश्चित रूप से चिंता का विषय है। इसी पर चर्चा और विश्लेषण करने के लिए आज 20 अप्रैल 2021 को शाम 4:00 बजे से ज़ूम मीटिंग के माध्यम से अप्सा(असोसिएशन ऑफ प्रोग्रेसिव स्कूल्स ऑफ आगरा), हिंदुस्तान इंस्टीट्यूट, (एसजीआई ), वी फोर आगरा एंड रेडको के सौजन्य से इस विषय पर एक वेबिनार आयोजित किया , जिसका विषय था- *स्मार्ट फोन की लत – एक सामाजिक महामारी । वेबिनार के मॉडरेटर- डॉ. नवीन गुप्ता (निदेशक – एचआईएमसीएस)थे।

वार्ता के प्रमुख वक्ता डॉ.अरुण कुमार पुलेला , (स्कूल ऑफ क्रिमिनोलॉजी, राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय,गुजरात), डॉ. श्वेता शर्मा (सलाहकार नैदानिक ​​मनोवैज्ञानिक, कोलंबिया एशिया अस्पताल),डॉ. सत्यम् (सहायक प्रोफेसर, नैदानिक ​​मनोवैज्ञानिक, एबीवीआईएमएस एवं आरएमएल अस्पताल, नई दिल्ली) थे।

इस वेबिनार के माध्यम से बच्चों एवं वयस्कों को स्मार्टफोन्स एवं अन्य इलैक्ट्रोनिक गैजेट्स के प्रयोग के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया गया। वार्ता के दौरान डॉ. अरुण पुलेला ने बताया कि जब भी हम सोशल मीडिया पर कोई फोटो शेयर करते हैं तो उसके माध्यम से हम से जुड़ी बहुत सारी जानकारी स्वत: ही मिल जाती है। बिना आवश्यकता के हमें GPS या लाइव लोकेशन चालू नहीं रखना चाहिए।

डॉ. श्वेता शर्मा ने मोबाइल फोन से दूर रहने के लिए परंपरागत पारिवारिक समय सारिणी बनाने पर जोर दिया। इसके माध्यम से हम सुबह का नाश्ता एवं रात का भोजन साथ खाने का नियम बनाएँ, जिससे उस समय मोबाइल फोन से सभी दूर रहें।

डॉ. नवीन गुप्ता ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि अगर हम बच्चों को मोबाइल के सीमित प्रयोग की इच्छा रखते हैं तो हमें स्वयं इसके लिए उन्हें अपना उदाहरण पेश करना होगा। जैसा हम करेंगे, वैसा ही बच्चे अनुकरण करते हैं।

डॉ. सत्यम् ने कहा कि कोरोना के चलते बच्चों को अध्ययन के लिए तीन चार घंटे तक स्मार्टफोन का प्रयोग करना पड़ रहा है। इसके बाद वे लगभग एक घंटा खेलने या वीडियो कौल के लिए चाहते हैं। इसके लिए हम रिवार्ड्स का नियम बनाएँ। घर के छोटे-मोटे कामों में उन्हें व्यस्त रखें। संयुक्त परिवार के कारण बच्चों के लिए बनाए नियमों में आने वाली परेशानी के प्रश्न का उत्तर देते हुए डॉ. नवीन गुप्ता ने कहा कि संयुक्त परिवार के बहुत सारे लाभ हैं और कुछ कमियाँ भी हैं। इस बात को ध्यान में रखते हुए प्रेम और धैर्य से अपनी बात को सदस्यों को समझाने का प्रयास करें।

डॉ. सत्यम ने कहा कि पारिवारिक समय सारिणी सभी सदस्यों की सहमति से ही बनाई जाती है तो सभी को साथ बैठकर किसी भी विषय पर अप्रत्यक्ष रूप से चर्चा करके उसका समाधान निकाला जा सकता है। डॉ. श्वेता ने कहा कि अगर हम चाहते हैं कि बच्चे देर रात तक फोन का इस्तेमाल न करें तो हमें स्वयं भी नौ-साढे नौ बजे तक अपना फोन निर्धारित स्थान पर रखना होगा, जिससे बच्चे आपका अनुकरण करते हुए अपने समय का निर्धारण कर सकें।

इस कार्यक्रम के आयोजन में अप्सा के अध्यक्ष डॉ.सुशील गुप्ता, हिंदुस्तान इंस्टीट्यूट के डा. नवीन गुप्ता एवं लेखकों के के.सी. जैन का विशेष योगदान रहा। डॉ. गुप्ता ने कहा कि आज कोरोना की भयावहता को देखते हुए ऑनलाइन क्लासेज के अलावा और कोई विकल्प नहीं है, इसके चलते बच्चों एवं अभिभावकों को आ रही परेशानियों को ध्यान में रखकर इस वेबिनार की महती आवश्यकता थी। मेरे विचार से आज की वार्ता के बाद इस समस्या से निपटने में हम सभी को मदद मिलेगी।

Related Articles

बिगलीक्स

Agra News : Kidney Transplant start in SNMC, Agra in 2025#Agra

आगरालीक्स…Agra News : एसएन मेडिकल कॉलेज में नए साल से गुर्दा प्रत्यारोपण...

बिगलीक्सयूपी न्यूज

Lucknow News Video : 42 Locker left in IOB, Lucknow in web series Money Heist style#Agra

लखनऊलीक्स..Lucknow News : इंडियन ओवरसीज बैंक में वेब सीरीज मनी हाइस्ट की...

बिगलीक्स

Agra News : 64 % Absent in PCS Pre Exam in Agra #Agra

आगरालीक्स… पीसीएस प्री की परीक्षा में पूछा गया साइकिल का पंक्चर कैसे...

बिगलीक्स

Agra News : Exercise during cold season in pregnancy#Agra

आगरालीक्स…Agra News : सर्दियों में गर्भवती व्यायाम करते समय सावधानी बरतें। (...