आगरालीक्स…(23 December 2021 Agra News) आगरा के युवा एफबी पर खूबसूरत लड़की का फोटो देखकर तुरंत कर रहे फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट. वीडियो कॉल में न्यूड रिकॉर्डिंग से होते है ब्लैकमेलिंग का शिकार. 69 ऐसे ही फर्जी प्रोफाइल पुलिस ने किए ब्लॉक…
फेसबुक पर हो रहे फ्रॉड और ब्लैकमेलिंग के शिकार
आगरा में इस समय युवा फेसबुक पर फ्रॉड और ब्लैकमेलिंग का शिकार हो रहे हैं. इनकी शिकायतें लगातार बढ़ रही हैं. साइबर सेल ने इन्हीं शिकायतों को ध्यान में रखते हुए चार महीने में 69 फर्जी प्रोफाइल ब्लॉक कराए गए हैं. ये सारे प्रोफाइल साइबर शातिरेां ने खूबसूरत युवतियों के फोटो और नाम से बनाए थे. ठगी का ये तरीका इस समय खूब चल रहा है. इसमें अधिकतर मामले तो ऐसे होते हैं जिसमें पीड़ित मुकदमा दर्ज नहीं कराना चाहते. इसके बावजूद रेंज और जिला साइबर सेल के पास कई शिकायतें पहुंची. साइबर सेल ने ऐसे ही प्रोफाइल को ब्लॉक करना शुरू किया है.
इस तरह फंसाते हैं शातिर
साइबर शातिर बड़ी चालाकी के साथ फेसबुक पर लोगों को फंसाते हैं. सबसे पहले खूबसूरत लड़की का फोटो और नाम के साथ फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी जाती है. इस रिक्वेस्ट को एक्सेप्ट करने के बाद मैसेंजर्स पर चैटिंग का सिलिसिला शुरू हो जाता है. बाद में वीडियो कॉल के जरिए सामने से युवती द्वारा कपड़े उतारे जाते हैं जिसके बाद युवक जोश में कुछ हरकत कर बैठते हैं. इसकी रिकॉर्डिंग शातिरेां द्वारा कर ली जाती है और इसे वायरल करने की धमकी देकर उनसे रुपयों की मांग की जाती है.