Agraites opposes proposal of entry ticket at Shaheed Smarak, Sanjay Place Agra #agra
आगरालीक्स …..आगरा के संजय प्लेस स्थित शहीद स्मारक में एंट्री टिकट लगाने का भारी विरोध, टॉयलेट तक बंद हैं, कोई सुविधा नहीं है, टिकट को लेकर क्या है आपकी राय।

आगरा में 40 साल पहले संजय प्लेस में शहीद स्मारक विकसित किया गया था। यहां लाइब्रेरी है, टॉयलेट बनाए गए हैं, लाइटिंग की भी व्यवस्था है। शहीद ए आजम भगत सिंह सहित अन्य स्वतंत्रता सेनानियों की प्रतिमाएं हैं। शहीद स्मारक का एडीए द्वारा सही तरह से रखरखाव नहीं किया जा रहा है। ऐसे में एडीए 15 अप्रैल से शहीद स्मारक में प्रवेश के लिए एंट्री टिकट लगाने जा रहा है, इसका विरोध शुरू हो गया है।
तीन अप्रैल तक दर्ज करा सकते हैं आपत्ति
एडीए 15 अप्रैल से शहीद स्मारक पर एंट्री टिकट लगाने जा रहा है, एंट्री टिकट 10 से 20 रुपये की हो सकती है। एंट्री टिकट को लेकर तीन अप्रैल तक एडीए में आपत्ति दर्ज कराई जा सकती है। एडीए द्वारा सुभाष पार्क, शाहजहां पार्क, जोनल पार्क में टिकट लगाई गई है।